Sushant Singh Jeevni

Sushant Singh Jeevni

 

Sushant sucide
www.motivationalwala.com

Sushant Life


जन्म - 21 जनवरी 1986

स्थान - पटना बिहार

पिता - केके सिंह

माता - ऊषा सिंह


इनकी माता का निधन (2002) में किशोर अवस्था में ही हो गया था। सुशांत सिंह राजपूत की छोटी बहन mitu singh राज्य स्तरीय cricketer है।


Sushant Education


  • इनकी स्कूली शिक्षा पटना के सेंट करेंस हाई स्कूल और kulachi hansraj model school delhi से की। 
  • सुशांत ने 2003 में दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय DTU में entrance exam में seventh position ली थी। 
  • इन्होंने अभियांत्रिकी(engineering) में graduation की।
  • सुशांत भौतिकी(physics) के राष्ट्रीय ओलंपियाड विजेता(national olympiad winner) भी रह चुके हैं। 
  • सुशांत सिंह ने भारतीय खनि विद्यापीठ को मिलाकर कुल 11 engineering entrance exams पास करें। *Indian cinema के उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत बचपन से ही विज्ञान में बेहद खास रुचि रखते थे।
  • Theatre और dance में शामिल होने के कारण टाइम सुशांत के पास बेहद कम बचता था इसलिए उन्होंने यूनिवर्सिटी छोड़ दी और engineering की पढ़ाई के 3 वर्ष ही पूरे किए और इन्होंने एक वर्ष skip कर दिया।
  • सुशांत श्यामक दावर की नृत्यशाला में एडमिशन लिया। 
  • Berry john की acting classes में शामिल होते थे।
  • यही से sushant's acting career की शुरूआत हुई।


Sushant Career


  • सुशांत सिंह राजपूत ने अपना debut  टीवी शो किस देश में है मेरा दिल(2008) से किया। इसका प्रसारण star plus channel पर हुआ था।
  • सुशांत को असली पहचान zee tv के popular show pavitra rishta से मिली। इस serial में ankita lokhande ने इनके साथ अहम भूमिका निभाई थी।
  • जरा नचके दिखा।
  • Jhalak dikhla ja - 4
  • Acting के अतिरिक्त सुशांत बहुत से प्रोग्राम्स जैसे कि sushant for education में भी महत्वपूर्ण भूमिका दे चुके हैं।

Dil bechara
www.motivationalwala.com


Movies


Kai Po Che(2013)

• Shudh Desi Romance(2013)

• PK(2014)

• Detective Byomkesh Bakshi(2015)

• Ms Dhoni : The Untold Story(2016)

• Rabta(2017)

• Welcome To New York(2018)

• Kedarnath(2018)

• Sonchiriya(2019)

• Chhichhore(2019)

• Drive(2019)

• Dil bechara(2020)



Sushant Singh Death


Sushant Singh Rajput की मृत्यु मात्र 34 साल की उम्र में आत्महत्या(sucide) फांसी के कारण उनके घर Bandra(mumbai) में हुई। हालांकि वर्तमान में इसके पीछे अभी पूरी सीबीआई जांच चल रही है। सुशांत की मृत्यु की वजह उनके 6 महीने से depression में होना बताया गया है। सुशांत सिंह राजपूत नौजवानों के लिए एक प्रेरणा थे। वह अपने बल बूते फिल्मी दुनिया में आए थे। हो सकता है इस महान युवा कलाकार को nepotism का भी शिकार होना पड़ा हो।





Post a Comment

0 Comments