About Us

About Us


इस वेबसाइट पर आपको प्रेरणादायक विचार, कहानियां, बौद्धिक प्रसंग की अपार जानकारियां मिलेंगी जिससे आप अपना ज्ञानवर्धन कर सकेंगे और प्रेरित हो सकेंगे, लाइफ में आगे बढ़ने के लिए। यह मेरा एक छोटा सा प्रयास है।


About Admin

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम अंकुर भारतीय है। मैं सत्यवती कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेेेजुएट हूं। 



हमारी वेबसाइट और हमको जानें


मुझे लेखन कार्य अपने विद्यार्थी जीवन से ही अच्छा लगता था, मैंने दसवीं कक्षा में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भी हासिल किया था।


मैंने अपनी लेखन कला को एक विशेष स्थान देने के लिए मोटिवेशनलवाला ब्लॉग लिखना शुरू किया।


यहां मैं अपनी कहानियां, कविताएं, प्रेरक प्रसंग, महापुरुषों की जीवनियां और कुछ बेहद प्रेरणादाई निरंतर लिखता रहता हूं। 


मैं सरकारी विद्यालय से पढ़ा एक साधारण परिवार में जन्मा एक आम नागरिक हूं और मैं अपने विचारों के माध्यम से समाज में एक नवांकुर बोना चाहता हूं, जिसे पढ़कर हरेक युवा, वृद्ध और बच्चे तक में उत्साह, उमंग और जोश का संचार हो। मेरे ब्लॉग लिखे जाने का यही एक मकसद है।


मैं आपके बीच अपने प्रेरक विचार, कहानियां, कविताएं और बहुत से प्रेरक लेख लाता रहूंगा और आपको मोटिवेट करता रहूंगा।


मेरा मानना हैं कि वो हर युवा जो अपने करियर को लेकर परेशान हो जाता हैं और मन ही मन तरह तरह के अवसादों से घिर जाता हैं तो ऐसे नवयुवकों के प्रति रुझान मेरे ब्लॉग में आपको खास तौर पर दिखेंगे। 


जब मैं अपने विद्यार्थी जीवन में था तब मैंने भी बहुत से अवसादों यानी डिप्रेशन को सहा था इसलिए मैं इस विकराल समस्या को भली भांति जानता हूं और इसीलिए मैंने हर युवा को इससे लड़ने के लिए अपने ब्लॉग में वो बातें रखी है, वो सीख दी हैं जो उसे अंदर और बाहर दोनों तरफ से प्रेरित करेंगी।


मेरे इस छोटे से प्रयास से उम्मीद करते हैं आपके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, इसी बहाने मेरी छोटी सी पहल से एक विशाल तबका लाभान्वित हो सकेगा।


दोस्तों! हमारे विचार ही एक ऐसा निरंतर चलने वाला सिस्टम होता है जो कभी रुकता ही नहीं है, अगर इन विचारों में गंदगी भर जाती है तो जीवन भी गंदा ही बन जाता है इसलिए हमें इसके शुद्धिकरण के लिए रोज खुराक की जरुरत पड़ती ही पड़ती है और उसका काम मोटिवेशन यानि अभिप्रेरणा करती है।


दोस्तों! मोटिवेशन भी दो प्रकार की होती हैं एक तो आंतरिक और दूसरी बाहरी।


आंतरिक मोटिवेशन सबसे बढ़िया मोटिवेशन होती हैं, ये ऐसी मोटिवेशन है जो हमें भीतर से इस प्रकार मोटिवेशन से भर देती हैं कि आप अपने लक्ष्य को पाकर ही दम लेते हैं।


और दूसरी बाहरी मोटिवेशन जो कि चंद दिनों की ही होती हैं जो आपको ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 दिन ही मोटिवेट रखती हैं।


मोटिवेशन को बस आप इतना समझ लीजिए कि ये एक टॉनिक की तरह है जो जितना पीता है वो उतना चार्ज रहकर काम कर पाता है।


अपने लक्ष्य से प्यार


कहानियां, कविताएं, जीवनी और प्रेरक विचार लिखना एक बेहद ही खूबसूरत लम्हा बन चुका है मेरी ज़िंदगी का। मेरे अभी तक 3 साल के ब्लॉगिंग के सफर में मुझे ब्लॉगिंग से प्यार हो गया है। ये एक ऐसी स्थिति होती है जब आप अपने लक्ष्य से प्यार करने लगते हैं तो समझो आपको ज़िंदगी में वो सफ़लता का मुकाम मिल ही गया जिसकी दुनिया में हर व्यक्ति तलाश करता है। 


अपने लक्ष्य से प्यार जिसको हो जाता हैं फिर उसे किसी मोटीवेशन की जरुरत नहीं होती फिर वो व्यक्ति खुद ही एक मोटीवेशन बन जाता है। दोस्तों! ये हमारी ज़िंदगी जो हैं न इसे लंबा बनाने से अच्छा है इसको हम बड़ा बनाए। ज़िंदगी जितनी बड़ी होगी तो जीवन में उतनी ही खुशियां होगी।


खुशियां फैलाओ 


इस मिथ्या रूपी संसार में प्रकृति को छोड़कर सब चीज़ आभासी है। व्यक्ती इस संसार में क्षण भर की खुशी के लिए अपना पूरा जीवन जॉब या फिर व्यापार में पैसा कमाने में लगा देता हैं लेकिन उसकी भूख फिर भी शांत नहीं होती। मैंने अपने इस ब्लॉग के माध्यम से ये ही प्रयास किया है, मैं अपनी पोस्ट के माध्यम से सभी व्यक्ती में खुशियां फैलाऊं। आपको मेरे ब्लॉग में प्रेरक प्रसंग, कहानियों और जीवनी, प्रेरक विचार के अलावा हास्य प्रेरक अकबर बीरबल की कहानियां भी पढ़ने को मिलेंगी जो हमारा ज्ञानवर्धन तो करेंगी ही साथ ही साथ हास्यवर्धन भी करेंगी।


अंत में दो शब्द


दोस्तों! लगता है लेख काफी ज्यादा बड़ा हो गया हैं परंतु क्या ही करूं मैं भी अपनी लिखने की आदत से प्रेरित जो हूं। सोचता हूं क्यों न एक बारी में ही आपको मोटीवेशन से ऐसे लबालब भर दूं कि आपके सभी सपने पूरे होने में वो काम आ सके।दोस्तों ऐसे ही हमारे साथ आप अपना स्नेह बनाए रखिएगा और हम आपके लिए प्रेरक मोटिवेशनल पोस्ट लाते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments