Nawazuddin Story

Nawazuddin Story

Nawazuddin movie
www.motiwationalwala.com

 


जीवन

जन्म - 19 मई 1974 

जन्म स्थान - मुज़फ्फरपुर, उत्तरप्रदेश

पिता - नवाबुद्दीन सिद्दीकी(ये एक किसान थे)

माता- मेहरुन्निसा


संघर्ष


नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आज की तारीख में भारतीय जनता द्वारा काफी पसंद किए जाते है अगर उनके शुरुआती दौर को देखा जाए तो इस कलाकार के पीछे एक लंबी संघर्ष की कहानी देखने को मिलती है। इस कलाकार में जो सबसे बड़ी बात थी वो था इनका हौसला, कभी हार ना मानने वाली बात। काले रंग के कारण इनको एक वक्त काफी हीन भावनाओं का शिकार भी होना पड़ा था। कई बार नहीं बहुत बार उन्हें फिल्मों में रोल प्ले करने के लिए इसलिए मना कर दिया जाता था क्योंकि उनका रंग काला था लेकिन इस अभिनेता ने अपने दमदार अभिनय से सब आलोचकों की बोलती बंद कर दी। इस कलाकार को फिल्मों में छोटे-छोटे रोल पांच-पांच मिनट के मिला करते थे जैसे- इनकी डेब्यू फिल्म सरफरोश। शूल,मुन्ना भाई एमबीबीएस (जिसमें इन्होंने छोटा सा चोर का किरदार निभाया था) आज ये कलाकार एक-एक साल में चार से पांच मूवी करता है। आज फैजू सबका चहेता बन चुका है। गैंग्स ऑफ वासेपुर से नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को एक अलग ही पहचान मिली। ये मूवी उनके जीवन में मिल का पत्थर साबित हुई तो ये कहने में कुछ गलत नहीं होगा। आज ये सितारा मूवी ही नहीं वरन वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स आदि में भी काफी नाम कमा रहा है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की प्रेरणादायक मूवी मांझी द माउंटेन मूवी में इस प्लेबैक सपोर्टिंग एक्टर ने अपनी अभिनय क्षमता से लोहा मनवाया। इसके बाद तो इनपे जैसे फिल्मों की बौछार सी हो गई। आज नवाज़ुद्दीन को हर फिल्मी व्यक्ति जानता है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री।जे के सुपरहिट स्टार सलमान खान,शाहरुख खान और आमिर खान तीनो के साथ मूवी में काम किया है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी सलमान के साथ बजरंगी भाईजान और किक, शाहरुख के साथ रईस और आमिर खान के साथ तलाश मूवी में काम कर चुके हैं।


Education

👉इनकी स्कूली शिक्षा मुजफ्फरपुर के लोकल स्कूल में ही हुई।

👉Kangdi University,Haridwar(उत्तराखण्ड) यहां से इन्होंने साइंस में बीएससी की पढ़ाई की।

👉NSD(नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) Delhi से Graduation किया।



MOVIES


अमूमन ये बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि बड़े पर्दे पर छोटे-छोटे रोल करने वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपना फिल्मी डेब्यू आमिर खान की फिल्म सरफरोश से किया था। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित मूवी ब्लैक फ्राइडे के बाद नवाज़ुद्दीन को वास्तव में एक अलग ही पहचान मिलनी शुरू हुई थी।



👉Black Friday (2007) 

👉Emotional atyachar(देव डी मूवी का गाना,इस गाने में इनको कैमियो की भूमिका मिली थी,2009)

👉Peepli Live (2010) - इस मूवी में नवाज़ ने पत्रकार की भूमिका निभाई थी

👉Kahani (2012)

👉Miss Lovely (2012)

👉Ganges of Wasepur(2012) 

👉Ganges Of Wasepur 2 (2012)

👉The lunch box (2013) 

👉Anwar Ka Ajab Kissa (2013)

👉Liar's Dice (2013)

👉Dekh indian Circus (2013)

👉Monsoon shootout (2013)

👉Kick (2014)

👉Haraamkhor (2015)

👉Bajrangi Bhaijaan (2015)

👉Badlapur (2015)

👉Manjhi The Mountain Man (2015)

👉Raman Raghav 2.0 (2016)

👉Teen (2016)

👉Freaky Ali (2016)

👉Raees (2017)

👉Munna Michael (2017)

👉Babumoshai Bandookbaaz (2017)

👉Mom (2017)

👉Manto (2018) (Biography of Saadat Hasan)

👉Genius (2018)

👉Thackeray (2019)

👉Photograph (2019)

👉Motichoor Chaknachoor (2019)

👉Roam Rome Mein (2019)

👉Raat Akeli hai (2020)



Web Series


👉Sacred Games 1,2 (2018-19)



Upcoming Movies


👉Bole Chudiyan 

👉Jogira Sara Ra Ra

👉Phobia 2

👉The Music Teacher

👉The Maya Tape

👉Krrish 4 (विलन की भूमिका में नजर आएंगे)


Awards

(2013)

  👇👇

👉National Film Award (Ganges of Wasepur Part 1 Movie+Talaash Movie)

👉Zee Cine Award for best actor in a Supporting role (Talash Movie)

👉Asian Film award for best supporting actor (Talash Movie)

👉Screen award for best supporting actor (Talash Movie)

👉Stardust award for best supporting actor (Ganges of Wasepur Part 1 Movie)


(2014)

    👇

👉Filmfare award for best supporting actor(The Lunchbox Movie)

👉Guild award for best supporting actor (Bajrangi Bhaijaan Movie)


(2016)

    👇

👉Guild award for best actor in a negative role(Badlapur Movie)

👉Zee cine award for best comic role (Bajrangi Bhaijaan Movie)

👉Screen award for best supporting actor (Bajrangi Bhaijaan Movie)


(2018)

   👇

👉IIFA award for best supporting actor (Mom Movie)


जाने सुशांत सिंह राजपूत ने क्यों किया suicide


https://www.motivationalwala.com/2020/09/sushant-singh-jeevni.html


जाने आखिर क्या थी मिल्खा सिंह की सबसे बड़ी भूल,जिसके कारण आज भी परेशान है मिल्खा सिंह


https://www.motivationalwala.com/2020/08/story-of-flying-sikh.html



Post a Comment

0 Comments