टेलीविज़न: एक भ्रामक

टेलीविज़न: एक भ्रामक

टेलीविज़न: एक भ्रामक 


दोस्तो नमस्कार।

दोस्तो यकीन मानिए आज के युग में टीवी का विद्यार्थी जीवन में कोई महत्व नहीं रह गया है, ऐसा मेरा मानना है व्यक्तिगत तौर पर। अगर आप अपने 2 घंटे से ज्यादा टीवी पर दे रहे है तो यकीन मानिए ये विद्यार्थी जीवन को बर्बाद करने के लिए काफी है इसका कारण है टीवी में फैलाई जा रही भ्रामक प्रचार वाली बातें । टीवी में अधिकतर चीज़े मसाला लगाकर गलत परोसी जा रही हैं।आप अपने फोन में 2 से 3 न्यूज एप को डाउनलोड करके धड़ल्ले से समाज मे घट रही घटनाओ से 2 मिनट मे अपने को अप टू डेट रख सकते है और अपने समय को बर्बाद होने से बचा सकते हैं। तो दोस्तो उठो जागो और आगे बढ़ो।


Post a Comment

0 Comments