बदलाव
(Change)
नमस्कार दोस्तों।
दोस्तो बदलाव आज का विषय है। हर व्यक्ति के जीवन में किसी ना किसी मोड़ पर किसी ना किसी प्रकार का बदलाव जरूर आता है। जिम्मेदारियां और परिस्थितियों को बदलाव का जनक कहा जाए तो यकीनन ये उचित होगा।
दोस्तो बदलाव आज का विषय है। हर व्यक्ति के जीवन में किसी ना किसी मोड़ पर किसी ना किसी प्रकार का बदलाव जरूर आता है। जिम्मेदारियां और परिस्थितियों को बदलाव का जनक कहा जाए तो यकीनन ये उचित होगा।
हमारी ज़िंदगी में बदलाव का रूप कैसा हैं? बदलाव क्यों आते हैं? बदलाव ना आए तो क्या होगा? दोस्तो इन सबके उत्तर बताना जरूरी नहीं है। वो इसलिए की कुछ बाते बताने से नहीं ज़िंदगी में अनुभव के तकाजे से आती है। ज़िंदगी में घटित हो रही घटनाओं को आपसे बेहतर और कोई नहीं समझ सकता है।
आप यकीन मानिए आप खुद ही स्वयं के भाग्य विधाता है। किस्मत पर मत निर्भर करो,कर्म करो। कर्म ही आपको बुलंदी तक पहुंचाता है, ये ही आपको जीवन का मतलब सीखाता है।
0 Comments
If you have any doubts let me know and thanks for giving your valuable time to visit my site.