17 Blogging Tips In Hindi
ब्लॉगिंग आज के टाइम में एक बेहद ही लोकप्रिय माध्यम बन गया हैं। ये माध्यम लोगों द्वारा business और अपनी जानकारी को बढ़ाने दोनों के लिए एक बड़े level पर किया जा रहा हैं। रोज हर एक दिन लाखों नए नए ब्लॉगर गूगल पर आ रहें हैं। ऐसे में ब्लॉगिंग के क्षेत्र में competition बहुत high हो चुका हैं। ब्लॉग अपनी बातें और जानकारी लोगों से सांझा करने का बड़ा अच्छा माध्यम है।
अगर आप एक ब्लॉगर हैं और आपने अभी नई नई ब्लॉगिंग करना शुरू की हैं तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत जरुरी होने वाली हैं। आज की हमारी इस पोस्ट में आप blogging tips के बारे में पढ़ेंगे और सीखेंगे कि एक ब्लॉगर को ब्लॉगिंग करते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Blogging Tips For New Blogger
1.Keywords Research :
ब्लॉग लिखने के लिए सबसे जरूरी हैं कि आप जिस topic पर ब्लॉग लिख रहे हैं उसके कीवर्ड रिसर्च जरूर कर लें। आपको अपने topic से related keywords ढूंढने हैं। आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना हैं कि आपको high volume और low competition पर अपना blog लिखना है। इसके लिए आप इन माध्यम का भी use कर सकते हैं-
- Keyword Tool
- Keyword Sheeter
- Google Auto Complete
- Answer The Public
इसके अलावा अगर आप कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं और अच्छे result पाना चाहते हैं तो Ahref tool का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये tool professional bloggers द्वारा सबसे ज्यादा use किए जाने वाला search volume tool हैं।
Blogging Tips And Tricks For Beginners
Keyword research करने के बाद आप अपने blog topic से related सभी keyword को किसी notepad में नोट कर लें और बाद में अपनी पोस्ट लिखने के टाइम उन keywords को अपनी पोस्ट में लिखे और उन्हें bold जरूर करें। इससे आपकी पोस्ट searching में आती हैं।
2.Use Table Of Contents :
Table Of Contents एक ऐसा तरीका हैं जो आपके ब्लॉग को पढ़ने में बहुत आसान बना देता हैं। जैसे अगर आपका ब्लॉग बहुत बड़ा लिखा हुआ हैं और पाठक आपके ब्लॉग में से कुछ ही important points पढ़ना चाहता हैं तो वो table of contents में से अपने सहूलियत के मुताबिक अपने important points पर click करके उन्हें पढ़ सकता है। आप ब्लॉगर और wordpress दोनों में ही table of contents tool को लगा सकते हैं।
3.Use Short Paragraph :
एक ब्लॉगर को सबसे जरूरी हैं कि वो अपने article के पैराग्राफ छोटे छोटे रखे ताकि पाठक उसे आसानी से समझकर पढ़ सके क्योंकि एक पाठक को बड़े बड़े पैराग्राफ पढ़ना बिल्कुल पसंद नहीं होता। ज्यादतर लोग छोटे पैराग्राफ ही पढ़ना चाहते हैं।
4.Read Competitiver Articles :
आपको अपना ब्लॉग लिखने से पहले आपको google पर टॉप 5 article जरूर पढ़ने चाहिए और उनके लिखे points से ज्यादा आप अपनी पोस्ट में include करने की कोशिश करे और अपने competitor से ज्यादा informative और long article लिखे ताकि आप अपने पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा keyword add कर पाएं।
Blogger Tricks
5.Use Images :
आप अपने blog में images का प्रयोग जरूर करें क्योंकि एक रंगबिरंगी किताब ही ज्यादा पढ़ने के लिए पसंद की जाती हैं। Images आपके article को rank करने में भी मदद करती है। आपका article जितना seo friendly होता हैं वो article उतना ही रैंक होता है। Image blog में लगाते time आपको copyright free image का ही प्रयोग करना हैं। आपको अपनी फोटो के साइज का भी ध्यान रखना हैं इसके लिए आप webp converter website का use कर सकते हैं।
Blogging Tips In Hindi
6.Use videos :
आपने जिस topic पर अपना blog लिखा हैं अगर उससे related आप videos अपने blog में लगाते हो तो इससे आपका bounce rate भी कम होगा और पाठक को information भी बेहतरीन तरीके से मिल जाएगी। इसके लिए आप youtube का video लगा सकते हैं। एक complete और perfect blog images, videos और अच्छे लेखन से बनकर तैयार होता हैं और ऐसे blogs को खुद google rank करने में मदद करता हैं।अगर आप google में कोई भी अच्छा ब्लॉग देखते हैं तो आप ज्यादातर अच्छे blogs में images और videos को embeded पाएंगे।
Tips For Starting A Blog
7.Use Easy Language :
एक blogger को अपनी भाषा मज़बूत रखनी चाहिए और भाषा ऐसी होनी चाहिए जो कि पाठक आराम से समझ सकें। हमें अपने blog में बेहद ही मुश्किल हिंदी या फिर इंग्लिश लिखने से बचना चाहिए। जैसे कि अगर आपने लिखा हैं कि-
ब्लॉगिंग के क्षेत्र में career निर्माण के अपार की असीम संभावनाएं हैं।
इसे आप आसान भाषा में यूं भी कह सकते हैं कि-
ब्लॉगिंग में career बनाने के लिए बहुत oppertunity हैं।
8.Use FAQs :
आप अपने ब्लॉग के आखिर में FAQ(Frequently Asked Questions) यानी कुछ question answer भी add कर सकते हैं, जिससे आपकी पोस्ट People Also Ask के कॉलम पर भी rank होगा। आप अपने Question Answer Quora, Answer The Public, Google SERP से search कर सकते हैं।
Blogging Mistakes For Beginners
9.Use Infographics :
आप अपने blog में infographics का use करके अपने ब्लॉग को शानदार design कर सकते हैं। Infographics मतलब कुछ concept diagram जैसा होता हैं जो आपके content को समझाने में use किया जा सकता है। इसे आप खुद भी photo editing app जैसे pics art इत्यादि से बना सकते हैं या फिर आप google से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
How To Write A Blog
10.Write Long Articles :
blogger को अपने competitor पर निगाहे रखनी चाहिए और उससे बेहतर और लंबा article लिखने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि मेरा personal अनुभव कहता हैं कि google long article को ज्यादा rank करता है। ब्लॉगर को कम से कम 1000 words का article तो लिखना ही चाहिए।
11.Keep Patience :
आपको blogging में एक दिन में सफलता नहीं मिलती इसके लिए आपको सब्र रखना पड़ता हैं। ब्लॉगिंग में कम से कम आपको 6 से 7 महीने का समय तो देना ही चाहिए। अमूमन आपकी 40 से 50 पोस्ट होने के बाद आपको ब्लॉगिंग के field में earning के लिए Google AdSense से aproval मिलने के chance बन पाते हैं।
How to Write First Blog Post
12.Keep Learning Blogging :
blogging कोई ऐसा field नहीं हैं जहां आप अपनी पोस्ट डालने के बाद शांत होकर बैठ जाय और आपको बाद में पैसा आना शुरू हो जाएगा। Blogging में आपको हर घड़ी कुछ नया सीखते रहना चाहिए और अपने ब्लॉग में कुछ न कुछ रोचक बदलाव करते रहना चाहिए जैसे आपके ब्लॉग की theme, templates, menu bar, category इत्यादि में बदलाव करते रहने चाहिए।
13.Make Your Blog Professional :
ब्लॉगिंग में professional बनने के लिए अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल डिजाइन करें। अगर आपका ब्लॉग wordpress पर हैं तो आप बहुत सी plugin का use करके अपने ब्लॉग को professional बना सकते है। यदि आप blogger पर हैं तो आप बहुत से code का use करके अपने ब्लॉग को professional बना सकते हैं। जैसे कि आप onesignal.com का उसे करके अपने ब्लॉग में bell icon लगा सकते हैं और privacy page, disclaimer, cookies policy, about us ये pages बनाकर अपने ब्लॉग को professional बना सकते हैं।
First Blog Post Kese Likhe
14.Make Interested Article :
आपको दर्शकों से जुड़ी रोचक और महत्त्वपूर्ण article लिखने पर जोर देना चाहिए। जैसे हमारे देश भारत में cricket का रोमांच अलग ही हैं तो आप अपना ब्लॉग क्रिकेट पर लिखना शुरू कर सकते हैं।
15.Use Bullet points :
आपको अपने ब्लॉग में heading के साथ साथ subheading में niche को समझाने के लिए bullet points भी use कर सकते हैं, जिससे आपका article रोचक बना रहता है।
16.Give right information to public :
आपको अपने article में गलत information देने से बचना है इससे आपके और पाठक वर्ग में विश्वास टूटता है। आपको अपने blog में सही और सटीक जानकारी देनी हैं। आप अपनी जानकारी का source या link भी दे सकते हैं जिससे लोगों में एक विश्वास बनेगा कि आपकी information सही है।
17.Write Quality Based Content :
हमें long article के चक्कर में अपने article की quality पर भी विशेष ध्यान रखना हैं। अगर आप दो दिन में एक article लिखते हैं और quality पर ध्यान देते हैं तो आपके article पर ज्यादा से ज्यादा traffic खुद ब खुद आता हैं।
17 Blogging Tips In Hindi
ब्लॉगिंग आज के टाइम में एक बेहद ही लोकप्रिय माध्यम बन गया हैं। ये माध्यम लोगों द्वारा business और अपनी जानकारी को बढ़ाने दोनों के लिए एक बड़े level पर किया जा रहा हैं। रोज हर एक दिन लाखों नए नए ब्लॉगर गूगल पर आ रहें हैं। ऐसे में ब्लॉगिंग के क्षेत्र में competition बहुत high हो चुका हैं। ब्लॉग अपनी बातें और जानकारी लोगों से सांझा करने का बड़ा अच्छा माध्यम है।
अगर आप एक ब्लॉगर हैं और आपने अभी नई नई ब्लॉगिंग करना शुरू की हैं तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत जरुरी होने वाली हैं। आज की हमारी इस पोस्ट में आप blogging tips के बारे में पढ़ेंगे और सीखेंगे कि एक ब्लॉगर को ब्लॉगिंग करते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Blogging Tips For New Blogger
1.Keywords Research :
ब्लॉग लिखने के लिए सबसे जरूरी हैं कि आप जिस topic पर ब्लॉग लिख रहे हैं उसके कीवर्ड रिसर्च जरूर कर लें। आपको अपने topic से related keywords ढूंढने हैं। आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना हैं कि आपको high volume और low competition पर अपना blog लिखना है। इसके लिए आप इन माध्यम का भी use कर सकते हैं-
- Keyword Tool
- Keyword Sheeter
- Google Auto Complete
- Answer The Public
इसके अलावा अगर आप कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं और अच्छे result पाना चाहते हैं तो Ahref tool का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये tool professional bloggers द्वारा सबसे ज्यादा use किए जाने वाला search volume tool हैं।
Blogging Tips And Tricks For Beginners
Keyword research करने के बाद आप अपने blog topic से related सभी keyword को किसी notepad में नोट कर लें और बाद में अपनी पोस्ट लिखने के टाइम उन keywords को अपनी पोस्ट में लिखे और उन्हें bold जरूर करें। इससे आपकी पोस्ट searching में आती हैं।
2.Use Table Of Contents :
Table Of Contents एक ऐसा तरीका हैं जो आपके ब्लॉग को पढ़ने में बहुत आसान बना देता हैं। जैसे अगर आपका ब्लॉग बहुत बड़ा लिखा हुआ हैं और पाठक आपके ब्लॉग में से कुछ ही important points पढ़ना चाहता हैं तो वो table of contents में से अपने सहूलियत के मुताबिक अपने important points पर click करके उन्हें पढ़ सकता है। आप ब्लॉगर और wordpress दोनों में ही table of contents tool को लगा सकते हैं।
3.Use Short Paragraph :
एक ब्लॉगर को सबसे जरूरी हैं कि वो अपने article के पैराग्राफ छोटे छोटे रखे ताकि पाठक उसे आसानी से समझकर पढ़ सके क्योंकि एक पाठक को बड़े बड़े पैराग्राफ पढ़ना बिल्कुल पसंद नहीं होता। ज्यादतर लोग छोटे पैराग्राफ ही पढ़ना चाहते हैं।
4.Read Competitiver Articles :
आपको अपना ब्लॉग लिखने से पहले आपको google पर टॉप 5 article जरूर पढ़ने चाहिए और उनके लिखे points से ज्यादा आप अपनी पोस्ट में include करने की कोशिश करे और अपने competitor से ज्यादा informative और long article लिखे ताकि आप अपने पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा keyword add कर पाएं।
Blogger Tricks
5.Use Images :
आप अपने blog में images का प्रयोग जरूर करें क्योंकि एक रंगबिरंगी किताब ही ज्यादा पढ़ने के लिए पसंद की जाती हैं। Images आपके article को rank करने में भी मदद करती है। आपका article जितना seo friendly होता हैं वो article उतना ही रैंक होता है। Image blog में लगाते time आपको copyright free image का ही प्रयोग करना हैं। आपको अपनी फोटो के साइज का भी ध्यान रखना हैं इसके लिए आप webp converter website का use कर सकते हैं।
Blogging Tips In Hindi
6.Use videos :
आपने जिस topic पर अपना blog लिखा हैं अगर उससे related आप videos अपने blog में लगाते हो तो इससे आपका bounce rate भी कम होगा और पाठक को information भी बेहतरीन तरीके से मिल जाएगी। इसके लिए आप youtube का video लगा सकते हैं। एक complete और perfect blog images, videos और अच्छे लेखन से बनकर तैयार होता हैं और ऐसे blogs को खुद google rank करने में मदद करता हैं।अगर आप google में कोई भी अच्छा ब्लॉग देखते हैं तो आप ज्यादातर अच्छे blogs में images और videos को embeded पाएंगे।
Tips For Starting A Blog
7.Use Easy Language :
एक blogger को अपनी भाषा मज़बूत रखनी चाहिए और भाषा ऐसी होनी चाहिए जो कि पाठक आराम से समझ सकें। हमें अपने blog में बेहद ही मुश्किल हिंदी या फिर इंग्लिश लिखने से बचना चाहिए। जैसे कि अगर आपने लिखा हैं कि-
ब्लॉगिंग के क्षेत्र में career निर्माण के अपार की असीम संभावनाएं हैं।
इसे आप आसान भाषा में यूं भी कह सकते हैं कि-
ब्लॉगिंग में career बनाने के लिए बहुत oppertunity हैं।
8.Use FAQs :
आप अपने ब्लॉग के आखिर में FAQ(Frequently Asked Questions) यानी कुछ question answer भी add कर सकते हैं, जिससे आपकी पोस्ट People Also Ask के कॉलम पर भी rank होगा। आप अपने Question Answer Quora, Answer The Public, Google SERP से search कर सकते हैं।
Blogging Mistakes For Beginners
9.Use Infographics :
आप अपने blog में infographics का use करके अपने ब्लॉग को शानदार design कर सकते हैं। Infographics मतलब कुछ concept diagram जैसा होता हैं जो आपके content को समझाने में use किया जा सकता है। इसे आप खुद भी photo editing app जैसे pics art इत्यादि से बना सकते हैं या फिर आप google से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
How To Write A Blog
10.Write Long Articles :
blogger को अपने competitor पर निगाहे रखनी चाहिए और उससे बेहतर और लंबा article लिखने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि मेरा personal अनुभव कहता हैं कि google long article को ज्यादा rank करता है। ब्लॉगर को कम से कम 1000 words का article तो लिखना ही चाहिए।
11.Keep Patience :
आपको blogging में एक दिन में सफलता नहीं मिलती इसके लिए आपको सब्र रखना पड़ता हैं। ब्लॉगिंग में कम से कम आपको 6 से 7 महीने का समय तो देना ही चाहिए। अमूमन आपकी 40 से 50 पोस्ट होने के बाद आपको ब्लॉगिंग के field में earning के लिए Google AdSense से aproval मिलने के chance बन पाते हैं।
How to Write First Blog Post
12.Keep Learning Blogging :
blogging कोई ऐसा field नहीं हैं जहां आप अपनी पोस्ट डालने के बाद शांत होकर बैठ जाय और आपको बाद में पैसा आना शुरू हो जाएगा। Blogging में आपको हर घड़ी कुछ नया सीखते रहना चाहिए और अपने ब्लॉग में कुछ न कुछ रोचक बदलाव करते रहना चाहिए जैसे आपके ब्लॉग की theme, templates, menu bar, category इत्यादि में बदलाव करते रहने चाहिए।
13.Make Your Blog Professional :
ब्लॉगिंग में professional बनने के लिए अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल डिजाइन करें। अगर आपका ब्लॉग wordpress पर हैं तो आप बहुत सी plugin का use करके अपने ब्लॉग को professional बना सकते है। यदि आप blogger पर हैं तो आप बहुत से code का use करके अपने ब्लॉग को professional बना सकते हैं। जैसे कि आप onesignal.com का उसे करके अपने ब्लॉग में bell icon लगा सकते हैं और privacy page, disclaimer, cookies policy, about us ये pages बनाकर अपने ब्लॉग को professional बना सकते हैं।
First Blog Post Kese Likhe
14.Make Interested Article :
आपको दर्शकों से जुड़ी रोचक और महत्त्वपूर्ण article लिखने पर जोर देना चाहिए। जैसे हमारे देश भारत में cricket का रोमांच अलग ही हैं तो आप अपना ब्लॉग क्रिकेट पर लिखना शुरू कर सकते हैं।
15.Use Bullet points :
आपको अपने ब्लॉग में heading के साथ साथ subheading में niche को समझाने के लिए bullet points भी use कर सकते हैं, जिससे आपका article रोचक बना रहता है।
16.Give right information to public :
आपको अपने article में गलत information देने से बचना है इससे आपके और पाठक वर्ग में विश्वास टूटता है। आपको अपने blog में सही और सटीक जानकारी देनी हैं। आप अपनी जानकारी का source या link भी दे सकते हैं जिससे लोगों में एक विश्वास बनेगा कि आपकी information सही है।
0 Comments
If you have any doubts let me know and thanks for giving your valuable time to visit my site.