Hindi Thoughts

Hindi Thoughts

Hindi Thoughts




मन के हारे हार है, मन के जीते जीत।




हमारी मर्जी के बिना हमारा कोई बाल भी बाका नहीं कर सकता।





जीवन में सुख दुख तो आना आम बात है, इनसे घबराओ नहीं।





मन तो कहता है मैं राजा बन के रहूं, मन के हिसाब से नहीं चलना चाहिए।





दूसरो की मदद का विचार आए तो बिना सोचे मदद कर दो।





इस दुनिया में हमारा कुछ भी नहीं है, सब एक ना एक दिन चला जाएगा, यहां तक कि हमारा शरीर भी हमारा नहीं है, तो फिर चिंता, गरुर किस बात का करना।





इंसान वही नेक है जिसके दिल में दूसरो के लिए दया, प्रेम भाव हो।





मानसिक मजबूती होने के साथ शारीरिक मजबूती होना मानसिक मजबूती के लिए जरूरी मानी गई हैं।





आपके कर्म ही आपका भविष्य तय करता है।





जीवन भर की खुशी चाहते हो तो अपने काम से प्यार करो।






 




Post a Comment

0 Comments