Morning Thoughts

Morning Thoughts

Morning Thoughts





इस दुनिया में अनुभव से बड़ा गुरु कोई नहीं है।





आपकी गलतियां आपको मजबूत और मजबूर दोनों करती हैं। 





विधि का विधान चाहे जो भी हो, लेकिन वर्तमान तो हमारा है। हम इसे अच्छा कर अनमोल जीवन को प्रभावित कर सकते है।





तैयारी इतनी ख़ामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे।





पाप से घृणा करो पापी से नहीं।





हर व्यक्ति में गुण दोष दोनों होते है। ऐसा कोई व्यक्ति ही नहीं है जिसमें इनमें से मात्र एक ही चीज पाई गई हो।





सफलता का मार्ग सदैव सीधा होता हैं, उसमें कोई शॉर्ट कट नहीं होता।






कोई भी काम बिना मेहनत के पूरा नहीं होता, जिस प्रकार सोते हुए शेर के मुंह में कभी हिरण खुद नहीं आता वैसे ही।






मानसिक मेहनत हरदम शारीरिक मेहनत पर भारी पड़ी है।





रोना दुर्बलता की निशानी है और समस्या का हल खोजना समझदारी की निशानी है।





 

Post a Comment

0 Comments