Thoughts
आप महान अपने कर्मो से बनते है अपने कपड़ों से नहीं।
जीवन एक जंग है और जंग में जीतने के लिए हरेक व्यक्ति को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
आदमी एक समाजिक प्राणी है इसलिए व्यक्ति के लिए सम्प्रेषण का माध्यम होना बहुत जरूरी है।
सबसे बड़ा रोग, क्या कहेंगे लोग।
जरूरत से ज्यादा सोचना हमें थोड़ा सोचने पर भी मिल सकता है। अति सोच सदैव खतरनाक होती है।
हम अक्सर सफलता प्राप्त करने के बाद बड़े उतावले रहते हैं जब सफलता मिल जाती है तो उसकी कदर करो, जब ही आपका काम सार्थक होगा।
रंगीन दुनिया से बाहर निकलकर कुछ समय अपने भीतर झांक कर देखो, वास्तव में आप क्या हो?
सफल व्यक्ति के पीछे उसका संघर्ष बहुदा बहुत कम लोग देखते है।
आपने जो मुकाम पाया है लोग उसे है देखते है उसके पीछे जो संघर्ष हैं उसे नहीं देखते।
सब जाग रहे तू सोता रह, किस्मत को थामे रोता रह।
0 Comments
If you have any doubts let me know and thanks for giving your valuable time to visit my site.