Inspirational Quotes

Inspirational Quotes

Inspirational Quotes





कर्म करते रहो फल की इच्छा मत करो।



कार्य की अधिकता से थककर कार्य को करना छोड़ना हार मानने के बराबर है।



मूर्तिपूजा से धार्मिक नहीं व्यक्ति कर्मो से धार्मिक बनता है।



अक्सर जो खुद को नास्तिक कहता है वास्तव में वो ही आस्तिक होता है।



हंसते रहो, मुस्कराते रहो जीवन है क्या भरोसा कब गम की आंधी आ जाए।



नाकामयाब व्यक्ति को कोई नहीं पूछता जैसे ही शौहरत आती है सब रिश्ते एका एक बन जाते हैं।



छोटी सी हिंसा ही बड़े सर्वनाश का कारण बन जाती है।



शांति जितना आसान शब्द है, उसकी स्थापना उतना ही मुश्किल।



क्या पता आपकी मेहनत कब रंग ला दे इसलिए हर मौके पर तैयार रहो, मौका लपकने को।



जीवन में आगे बढ़ने के मौके बहुत मिलते हैं, आपको बस मौके को भुनाने की जरूरत है।

Post a Comment

0 Comments