Biography of Steve Jobs

Biography of Steve Jobs

           Founder of Apple Company Steve Jobs का जीवन वाकई प्रेरणादायक है। उनके जीवन का संघर्ष हरेक व्यक्ति में एक नई करिश्माई ऊर्जा का संचार करता है। इनके जीवन में एक ऐसा समय भी आया जब इनको भूख मिटाने के लिए मंदिर में मिलने वाले खाने पर निर्भर रहना पड़ता था और अपने दोस्त के यहां जमीन पर भी सोना पड़ता था।

            यही नहीं इनको एप्पल कम्पनी से भी निकाल दिया गया था लेकिन इन तमाम जद्दोजहद के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और उसके बाद तो इन्होंने जिन्दगी में सफलता के तमाम नए आयामों को छुआ। वे american top 50 richest person में गिने जाने लगे।


            आइए जानते हैं जॉब्स के अत्यंत प्रेरणादायक जीवन के बारे में विस्तार से :-


स्टीव जॉब्स सम्पूर्ण जीवन वृतांत (Steve Jobs Information In Hindi)


 मूल नाम(Name) : स्टीवन पॉल जॉब्स

 जन्म(Birth) : 24 फरवरी 1955

 जन्म स्थान(Birth Place) : सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया

 पिता(Father Name) : पॉल रेनहॉल्ड जॉब्स

 माता(Mother Name) : क्लारा जॉब्स

 पत्नी(Wife Name) : लॉरेन पॉवेल (1991-2011), किर्स्टन ब्रेन्नन

 बच्चे(Name Of Children) : लिसा, ब्रेन्नन, एरिन जॉब्स, ईव जॉब्स, रीड जॉब्स

 मृत्यु (Death) : 5 अक्टूबर 2011, कैलिफोर्निया

 


कुछ महत्वपूर्ण तथ्य (Facts About Steve Jobs)

✓Co-Founder of Apple company (लैपटॉप, मोबाइल और कम्प्यूटर निर्माता) और अमेरिका के जाने माने उद्योगपति, motivational speaker Steve Jobs ने जीवन में काफी संघर्ष करके यह मुकाम हासिल किया था।

✓Steven Paul Jobs एक अमेरिकी बिजनेस टायकून और आविष्कारक थे। जॉब्स Apple Ink के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी थे।

✓ जॉब्स को पाउल और कालरा नाम की दंपति ने गोद लिया था।

✓जॉब्स बचपन से ही काफी विलक्षण प्रतिभा के और तेज बुद्धि के छात्र थे। उन्हें अक्सर घर पर बैठकर किताबे पढ़ना बहुत अच्छा लगता था।


✓जॉब्स ने 1972 में पोर्टलैंड के रीड कॉलेज से ग्रेजुएशन की थी, जो इन्होंने बीच में ही छोड़ दी थी। अपनी पढ़ाई के दौरान वे अपने दोस्त के कमरे में जमीन पर सोया करते थे।

✓स्टीव जॉब्स ने रीड कॉलेज को बीच में ही ड्रॉप कर दिया था क्योंकि उनके माता पिता बड़ी ही मुश्किल से इस कॉलेज की फीस का खर्चा उठा पा रहे थे।

✓लेकिन कॉलेज छोड़ने के बाद भी वे calligraphy (सुन्दर लेखन) की क्लास जरूर लिया करते थे। इनमें इसको सीखने की बेहद रुचि थी।

✓एप्पल के फाउंडर जॉब्स द्वारा calligraphy सीखने की वजह से ही आज हम कम्प्यूटर, मोबाइल फोन इत्यादि उपकरणों में font देख पाते हैं। अन्यथा शायद ही हम इससे कभी रूबरू हो पाते।

✓वे अकसर कोक की बोतल बेचकर खाने के लिए पैसे जुटाते थे और साथ ही lord krishna temple से हफ्ते में मिलने वाले भोजना से अपना पेट भरा करते थे।

✓स्टीव जॉब्स अपना role model great scientist Albert Einstein को मानते थे।

✓बड़ी ही दिलचस्प बात ये हैं कि उनके पास कोई डिग्री नहीं थी परन्तु उन्होंने एक दीक्षांत समारोह में डिग्री बांटी थी।

✓ये जब एक garden में बैठे थे तब इनके मन में कम्पनी का नाम Apple रखने का विचार आया था।

✓स्टीव जॉब्स को father of the digital world भी कहा जाता है।

✓इनके महान और प्रेरणादायक विचारो के ऊपर Jobs movie और डिज्नी पिक्सर की brave movie (जो की उनके जीवन पर आधारित है) बन चुकी है।

✓स्टीव जॉब्स और उनके अच्छे दोस्त Steve Wozniak के साथ मिलकर एक कम्प्यूटर बनाया जिसका नाम apple1 रखा और इस प्रकार 1 अप्रैल 1976 को एप्पल कम्पनी की नींव रखी गई।

✓स्टीव जॉब्स का Stanford University में दिया गया भाषण उनके जीवन का सबसे प्रसिद्ध भाषण (stay hunger stay foolish) था, जिसमें उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी 3 कहानियां सुनाई थी।

✓1974 में इन्होंने बौद्ध धर्म को जानने के लिए भारत(उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश) भी आए और लगभग 7 महीने यहां बिताए।

✓जॉब्स अमेरिका के 43वें सबसे अधिक अमीर इंसान थे।

✓इन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा National Medal of Technology Award मिला।

✓callifornia hall of fame सम्मान मिला।

✓एप्पल कम्पनी के लिए 1982 में Machine Of The Year Award मिला। 


प्रेरणादायक विचार (Steve Jobs Quotes)


"तुम्हारा समय सीमित है इसलिए इसे किसी और की जिन्दगी जी कर व्यर्थ मत करो"


"सफलता एक रात में नहीं मिलती है, उसके पीछे ना जाने कितने वर्षों की कड़ी मेहनत होती हैं"


"महान काम करने का केवल एक ही तरीका है, वो करो जिसे तुम करना पसन्द करते हो , अगर तुम्हे अभी तक वो नहीं मिला है तो खोजते रहो...समझौता मत करो"


"अगर आप हर दिन ऐसे जिए जैसे कि वो आपकी जिन्दगी का आखिरी दिन है, तो एक दिन आप जरूर सही हो जायेंगे"


"सफलता की खुशी मनाना अच्छा है, पर उससे जरूरी है असफलता से सीख लेना"


"अगर आप सपने को पूरा नहीं करेंगे तो कोई और आपको नौकर बनाकर अपना सपना पूरा करेगा"


"दुनिया आपको जब ही महत्व देगी, जब आप दुनिया को अपनी क्षमताओं से परिचित कराओगे"


"महान कार्य करने का एकमात्र तरीका यह है कि आप अपने काम से प्यार करो"



"आओ आने वाले कल में कुछ नया करते हैं बगैर इसकी चिन्ता करे कि कल क्या हुआ था"


"यह निश्चय करना कि आपको क्या नहीं करना है उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि यह निश्चय करना कि आपको क्या करना है"


"मुझे यकीन है कि सफल और असफल उद्यमियों में आधा फर्क तो केवल दृढ़ विश्वास का ही है"


"आपको एक आइडिया या एक प्रॉब्लम या कुछ गलत जिसे आप सही करना चाहते हैं को लेकर एक्साइटेड होना होगा अगर आप शुरुआत से ही इसे लेकर जुनूनी नहीं है तो आप कभी भी उस पर टिके नहीं रह पाएंगे"


"कब्रिस्तान में सबसे अमीर होना मेरे लिए मायने नहीं रखता, रात में सोते जाते वक्त आज हमने कुछ शानदार किया है...ये मेरे लिए मायने रखता है"



"कभी-कभी जिन्दगी आपके सर में पत्थर से चोट करती है, पर विश्वास मत खोना"


"किसी चीज को महत्वपूर्ण होने के लिए दुनिया को बदलने की जरूरत नहीं है"



            

  

Post a Comment

0 Comments