जानिए ऐसे ब्लॉगर जो हर महीने लाखों कमाते हैं | Best Hindi Blog

जानिए ऐसे ब्लॉगर जो हर महीने लाखों कमाते हैं | Best Hindi Blog

अगर आप एक blogger है तो आपने internet पर ये जरूर ढूंढा होगा कि दुनिया के top best hindi blog कौन से हैं। आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं। Internet की दुनिया में blogging में ये best hindi bloggers खूब पैसा कमा रहे हैं। अगर आप भी एक hindi blogger है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है


आपको जानकर हैरानी होगी hindi blogging में बहुत तरक्की है। बस जरुरत है तो consistency की और interest की। Blogging में आपको कभी भी रातों रात सफ़लता नहीं मिल सकती


जानिए ऐसे ब्लॉगर जो हर महीने लाखों कमाते हैं 

(Best Hindi Blog)


अगर आप blogging कर रहे हैं और अभी तक आपको success नहीं मिली तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है। Hindi blogger को Patience रखने की जरुरत है और हमें blogging को शुरुआत में part time फिर धीरे धीरे जैसे जैसे काम बढ़ता जाए तो आप full timer blogger भी बन सकते हैं अन्यथा आप अपनी blog team भी बना सकते हैं। जहां आप कुछ पैसे देकर अपनी blog post दूसरों से लिखवा सकते हैं।



आइए जानते हैं best hindi bloggers list


#1 Gyani Pandit


हम कुछ भी motivational story या फिर motivational quotes पढ़ते है तो Gyani Pandit blog first page पर rank करता है। Gynai pandit के मालिक Mayur K है। ये काफ़ी पुराना blog है। ये एक hindi website है और आज ये website Google Adsense से 1200 से 1500 डॉलर यानी 1,20,000 रुपए महीना तक कमा रही है।


#2 Achhi Khabar.Com


जब मैने blogging शुरू करी थी तो मुझे इस blog से बहुत कुछ सीखने को मिला था क्योंकि दोस्तों जब आप blogging करते हैं तो आपका काम केवल लिखना नहीं होता बल्कि अच्छे अच्छे blog पढ़ना भी होता है ताकि अपने ब्लॉग को आप और बेहतर बना सके।


अगर बात करे achhi khabr.com की तो इसके मालिक गोपाल मिश्रा है। ये 2011 में बनाया गया था और इंटरनेट जगत में आज ये 12 साल पुराना ब्लॉग बन चुका है। गोपाल मिश्रा जी के ब्लॉग में आपको motivational quotes, moral story, success, biography जैसे जुड़े तमाम topics पर blog मिलेंगे जो कि काफी बढ़िया और रोचक तरीके से लिखे हुए है।


अगर इनकी earning की बात करे तो इनकी earning का source google adsense और एफिलेट मार्केटिंग है जिससे इनको 1.5 लाख तक हर महीना कमाई हो जाती है।


#3 Deepawali.co.in


हिंदी जगत की best hindi blog में ये भी एक famous blog हैं। इसके मालिक पवन अग्रवाल जी है। इस ब्लॉग को उन्होने 2013 में बनाया था और आज गूगल एडसेंस से ये 2 से 3 लाख रूपए हर महीना कमाई कर रहे हैं। 


इनके ब्लॉग में आपको motivational story, quotes,  business idea and knowledge, biography, movies, entertainment, health पर लेख मिलेंगे।


हिंदी क्षेत्र में इनका गूगल पर बहुत योगदान है। बड़ी मात्रा में इनका content हमें google पर देखने को मिलता है।


#4 Support Me India.com


सपोर्ट मी इंडिया ब्लॉग के मालिक जुमेद्दीन खान है, इन्होंने 2015 में ये blog बनाया था। इनकी इनकम का source google adsense है जिससे ये तकरीबन 80 से 90 हजार रुपए महीना कमाई कर रहे हैं। 


अगर इनके ब्लॉग के टॉपिक की बात करे तो ये education, technology, internet, blogging, make money, seo जैसी उपयोगी हिंदी में जानकारी लोगों तक पहुंचाते हैं।


#5 Tech Yukti.com


ये ब्लॉग सतीश खुशवाह जी ने 2016 में बनाया था और ये साथ साथ एक सफल youtuber भी है। सतीश जी अपने ब्लॉग पर technology से जुड़े विषयों पर लिखते हैं। इनकी इनकम 16000 से 2 लाख तक हर महीना आराम से हो जाती है। 


इनके ब्लॉग के टॉपिक mobile review, money making, blogging, computer है। इन टॉपिक का cpc भी अच्छा खासा मिल जाता है। हिंदी के क्षेत्र में best blog site में सतीश जी का blog भी count होता है।


#6 Catch How.com


2016 में शुरू हुआ ये ब्लॉग आज ढाई लाख रुपया महीना कमा रहा है। इसके मालिक मनोज सारू जी है।


इनकी इनकम का source गूगल एडसेंस है। ये mobile review, money making, computer, blogging, technology जैसे high rating topics पर लगातार लिखते रहते हैं।


#7 Techshole.com


टेक्शोल डॉट कॉम हिंदी की एक फेमस साइट है। इस ब्लॉग के मालिक रणजीत सिंह है। इस ब्लॉग की शुरुआत रणजीत जी ने 2019 में की थी। 


रणजीत जी अपने ब्लॉग में internet, money making idea, blogging, computer जैसे topics पर लिखते रहते हैं।


अगर इनके ब्लॉग की earning की बात करे तो 1.5 से 2 लाख रुपए महीना ये अपने ब्लॉग से कमा लेते हैं।


#8 Hindi Me.net


मेरी सबसे favourite साइट hindi me.net है। वैसे तो हमें इस साइट का जिक्र सबसे पहले करना चाहिए था लेकिन चलो कोई नहीं अब जान लेते हैं।


इस ब्लॉग के मालिक चंदन जी है। Smart work क्या होता है और संघर्ष किसे कहते हैं ये हम चंदन जी के संघर्ष से सीख सकते हैं। चंदन जी एक बहुत अच्छे youtuber भी है।


जब जब में उनके आर्टिकल पढ़ता हूं और उनके विडियो देखता हूं तो मुझे दिखता है कि बंदे ने हिंदी पर कितनी मेहनत करी है।


इनके ब्लॉग की इनकम का main source google adsense है। इनकी इनकम 2.5 से 3 लाख रुपए महीना है। इन्होंने अपने ब्लॉग की journey 2016 में शुरू करी थी। 


ये blogging, make money online, computer जैसे टॉपिक पर long article लिखते हैं और बहुत ही आसान भाषा में अपनी बात को लोगों तक पहुंचाते हैं। इनका ब्लॉग टॉप 1 page पर रैंक करता है।


#9 My Big Guide.com


ये ब्लॉग हिंदी के क्षेत्र में एक काफी पुराना ब्लॉग है जिसकी शुरुआत 2014 में अभिमन्यु भारद्वाज जी ने की थी।


ये computer, technology जैसे topic पर लगातार लिखते हैं। इनकी इनकम 1.5 लाख तक हर महीना हो जाती है। अभिमन्यु जी लगातार अपने ब्लॉग पर सटीक और बहुत ही उपयोगी जानकारी जनता तक पहुंचाते रहते हैं।


#10 Shout Me.com


इस ब्लॉग के मालिक हर्ष अग्रवाल जी है। इन्होंने इसकी शुरुआत 2015 में करी थी। ये blogging, seo, business idea, digital marketing, internet tools, web 2.0, social media, affiliate marketing जैसे फेमस topic पर लिखते हैं।


ये एक award winning ब्लॉग हैं। हिंदी को बढ़ावा देने में हर्ष अग्रवाल जी के ब्लॉग का बहुत बड़ा योगदान है। इनके ब्लॉग से आप घर बैठे पैसे कमाने के idea सीख सकते हैं।


#11 Hindi Me Help.com


इस ब्लॉग के मालिक रोहित मेवाड़ जी है। इनके ब्लॉग की शुरुआत 2015 में हुई थी। ये blogging, make money online, computer जैसे topic पर लिखते हैं।


ये 1 से 1.5 लाख रुपए महीना तक कमाई कर रहे हैं। रोहित जी का हिंदी के क्षेत्र में काफी योगदान है। इनकी इनकम का source google adsense है।


#12 Hindi Soch.com


इस ब्लॉग के मालिक पवन कुमार जी है। इन्होने अपनी blog journey 2013 में शुरू की थी। ये motivational story, shayari, biography, health जैसे विषयों पर लेख लिखते हैं।


इनकी monthly income 1 से सवा लाख रुपए महीना है। पवन जी के द्वारा दी गई जानकारी सटीक और बहुत ही उपयोगी साबित होती है। पवन जी हिंदी के एक बहुत ही बढ़िया मंझे हुए ब्लॉगर हैं।


#13 Happy Hindi.com


हैप्पी हिन्दी डॉट कॉम को मनीष व्यास जी ने 2014 में बनया था, यहां मनीष जी motivational quotes, shayari, business idea, biography पर लिखते हैं।


इनकी monthly income 80000 तक हो जाती है। इनकी इनकम का source google adsense है।


#14 IT Khoj.com


इस ब्लॉग की मालकिन किरण पाटिल जी हैं। ये कंप्यूटर, आईटी, Android, software, hardware, security and tips के ऊपर बहुत ही सुंदर हिंदी लेख लिखती हैं।


आगर इनकी इनकम की बात करे तो ये monthly 2.5 लाख रुपए कमा लेती है।


#15 Hindi Gyan Book.com


इस ब्लॉग के founder मदन वर्मा जी है। ये एक फेमस ब्लॉगर के साथ साथ फेमस youtuber भी है।


ये internet, search and innovation, gk, health, android जैसे high rating topics पर लिखते हैं।


इनकी monthly income 2 se 2.5 लाख रुपए महीना हो जाती है।


#16 Hindi Ki Duniya.com


हिंदी की दुनिया एक जबरदस्त ब्लॉग साइट है। इस ब्लॉग साइट को बहुत ही बेहतरीन तरीके से तैयार किया गया है। इस साइट पर आपको essay, health, poem, festival जैसे टॉपिक पर लेख मिलेंगे।


अगर आपने blogging अभी अभी शुरू की है तो आप इस ब्लॉग पर एक बार जरुर visit करे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।


इस ब्लॉग की monthly income 4.5 से 5 लाख तक आराम से हो जाती है।


#17 Hindi Sahitya Darpan.in


इस ब्लॉग साइट के फाउंडर नीशीथ रंजन जी हैं। इनके ब्लॉग में आपको motivational story, self help quotes, sanskrit shalok, real story पढ़ने को मिलेंगी।


नीशीथ रंजन जी अपने ब्लॉग से हर महीने 1.4 लाख रुपए आराम से कमा लेते हैं।


#18 1 hindi.com


इस ब्लॉग साइट के फाउंडर विजय कुमार जी है। ये ब्लॉग साइट हिंदी की एक जबरदस्त साइट है। यहां आपको quotes, health, personal development, stories जैसे topic पर article मिलेंगे।


इनकी इनकम का source google adsense है। ये हर महीना तकरीबन 1.5 लाख तक कमा लेते हैं।


#19 Joke scoff.com


इस ब्लॉग पर आपको कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा। ये साइट रोज बढ़िया बढ़िया चुटकुले डालती रहती है।


इस ब्लॉग के मालिक अल्पेश शेंद्रे जी है। इनकी इनकम monthly 1 लाख से 1.20 हजार हैं। ये ब्लॉग अल्पेश जी द्वारा 7 साल पहले शुरू किया गया था।


आखिर में दो शब्द आपके साथ


दोस्तों आपने अभी तक कितने ही सफल ब्लॉगर की इनकम और उनके टॉपिक्स देखे लेकिन याद रखे दोस्तों ये सभी ब्लॉगर एक दिन में रातों रात सफल नहीं हुए।


इनकी सफ़लता के पीछे इनका dedication लगन जुनून और इनका तकनीकी ज्ञान था। शुरू में ये successful blogger in hindi पहले हमारे ही तरह थे।


इनमें एक खास बात थी वो थी कि हार नहीं मानेंगे और दूसरी बात लगातार लिखने का गुण और तीसरी बात इनका interest इन तमाम बातों ने ही इन्हें सफल blogger बनाया।


Post a Comment

2 Comments

  1. "भाई सही जानकारी है.
    Thanks "

    ReplyDelete
  2. https://www.youtube.com/watch?v=02QrlcWZTScMarch 11, 2024 at 2:59 PM

    nice blog

    ReplyDelete

If you have any doubts let me know and thanks for giving your valuable time to visit my site.