हम नहीं डरेंगे | Motivational Article In Hindi

हम नहीं डरेंगे | Motivational Article In Hindi

हम पर कितनी ही मुसीबते आए हम हार नहीं मानेंगे हम डरेंगे नहीं। हम मुसीबत का डटकर सामना करेंगे। आइए पढ़ते हैं अच्छी बातें मेरे साथ 


हम नहीं डरेंगे

(Motivational Article In Hindi)


मुसीबतों का पहाड़ हो हम नहीं डरेंगे। हम हर मुसीबत का डटकर सामना करेंगे।


मुसीबतों से कह दो कि हम मुसीबत से भी मुश्किल है। अगर मुसीबत हमसे पंगा ले तो दस बार सोच ले क्योंकि हार तो हर दम मुसीबात की ही होगी


आरंभ हर दम प्रचंड हो ऐसा हमें प्रयास करना चाहिए।


शुरुआत अच्छी हो या न हो लेकिन अंजाम यानि ending आपने अच्छी करी तो यकीनन जीत आपकी ही होगी


मुसीबत के दरिया को चीरते हुए आगे बढ़ते रहो पीछे मुड़ना मना है।


वाणी ही हमारी पहचान है। मुंह से निकले शब्द कभी वापिस नहीं लिए जा सकते इसलिए हमें शांत एकाग्रचित होकर सोच समझकर बोलना चाहिए


एक अच्छा श्रोता यानी सुनने वाला एक अच्छा वक्ता यानी बोलने वाला होता है।


रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाए। आज भी हमें इस बात की प्रमाणिकता सिद्ध करनी चाहिए। जो हम बोले उसे हमें पूरा भी करना चाहिए।


परेशानियां टेडी मेड़ी जलेबी की तरह होती है जो कि कभी भी आपको पथ भ्रमित कर सकती है।


गलत मत कदम उठाओ सोचकर चलो, विचार कर चलो। आ रही है आज चारों ओर से यही पुकार हम करेंगे त्याग मातृभूमि के लिए अपार


मुसीबत का पहाड़ चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो हम हर पहाड़ को चढ़ जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments