नमस्कार दोस्तों।
"दोस्तो जब हमने कुछ सोचा है और आपको लगता है कि वो काम करने से आपका अच्छा होगा तो उस काम करने में हिच किचाइए मत, बस उस काम को कर डालो क्योंकि किसी शख्सियत ने क्या खूब कहा है - जो आप सोचते है, वो आप बनते हैं।"सारा खेल हमारे सोचने का ही तो होता है जैसा हम सोचते हैं वैसा हम बनते चले जाते हैं। ये प्रक्रिया आपको दिखती नहीं है लेकिन जब आप अपने ऊपर काम करना शुरू करते हैं तो आपको पता चलता है कि धीरे धीरे आप बदल चुके हैं।
इसलिए; अच्छा सोचिए और उस अच्छे को कर डालिए। अच्छे लोगों के साथ सदैव अच्छा ही होता है। चिंता मत करो, परमात्मा पर छोड़ दो सब।
आज की दुनिया फालतू की चीजों को सोच सोचकर व्यर्थ में ही परेशान होती रहती है, और बेवजह 10 तरह की बीमारियां अपने शरीर में घर कर लेती है फिर दवाई लेना शुरू कर देते है। इस तरह अच्छा खासा शरीर बीमारियों का मकड़जाल बन जाता है।
Read Also :
0 Comments
If you have any doubts let me know and thanks for giving your valuable time to visit my site.