जीतने के लिए औसत से ऊपर उठे | Motivational Article In Hindi

जीतने के लिए औसत से ऊपर उठे | Motivational Article In Hindi

जीतने के लिए जरूरी है कि हम बेहतर हो और बेहतर होने का मतलब है हम अन्य से बढ़िया बने, अर्थात औसत व्यक्ति से ऊपर उठने का हमें प्रयास करना चाहिए। 

 

जीतने के लिए औसत से ऊपर उठे 
(Motivational Article In Hindi)


स्वयं को बढ़िया बनाने का प्रयास करो। स्वयं का आकलन अन्यों की तुलना से करो। 


जंग में जीत उसी की होती है, जो खुद को अन्यों से बढ़िया बनाता है। आपकी मेहनत, कार्य करने की धुन, सफल होने के लिए इच्छाशक्ति इतनी तीव्र होनी चाहिए कि अन्य लोग आपके बराबर ही पहुंच ना सके। 


सर्वश्रेष्ट बनने की चाहत का अर्थ है - सर्वश्रेष्ठ के अनुसार स्वयं को कड़ी मेहनत के लिए तैयार करना। 


बहुत से व्यक्ति बहुत बड़ा लक्ष्य सामने रख लेते हैं लेकिन उनकी जो कोशिश होती है, उसे लक्ष्य के अनुरूप भी नहीं होती है। 


कड़ी मेहनत की आदत डालो। समय को बर्बाद ना होने दो। हम बहुत से ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जो समय की कमी का रोना रोते रहते हैं लेकिन उनकी अगर दिनचर्या (लाइफस्टाइल) को देखें तो बहुत सारे समय को वह खराब कर देते हैं। 


यह एक औसत व्यक्ति का आचरण है। आपको औसत से ऊपर उठाना ही होगा, अगर कामयाब बनना है। 


आप भी बहुत ऐसे व्यक्तियों से परिचित होंगे, जो थोड़ी सी समस्या आने पर अपना आपा खो बैठते हैं और तनाव में आ जाते हैं, जिस काम को हर हालत में पूरा करने के लिए शुरू में तो दम भरते थे लेकिन क्रोध में आकर उसे छोड़ देते हैं। 


ऐसा नहीं है कि उनमें सामर्थ्य की कमी है या वह योग्यता नहीं रखते हैं लेकिन स्वयं की आदतें, धैर्यहीनता, व्यवहारिक ज्ञान की कमी के कारण वह लक्ष्यहीनता का शिकार हो जाते हैं और अपना लक्ष्य छोड़ देते हैं। 


स्वयं को बेहतर बनाने का मतलब हर क्षेत्र में स्वयं को बेहतर बनाना होता है। 


अपनी योग्यता और सामर्थ्य में वृद्धि, कठिन मेहनत से, स्वयं की कमजोरियों, खराब आदतों पर जीत प्राप्त करने से संभव हो सकती है। 


औसत आदमी, एक साधारण जीवन जीता है। वह न तो जीतने के प्रति लालायित होता है और न ही जीतने की इच्छा रखता है। उसमें विजेता बनने हेतु आवश्यक मेहनत करने की लगन भी नहीं होती है।


आपको अगर जीतना है तो औसत से ऊपर उठो और स्वयं को बेहतर बनाने का प्रयास करो।


Read More Related To Post :


Key to success in life | Motivational Article


अतीत से सीखना चाहिए | Learn from past


जिंदगी बदल देंगे ये विचार | Life Changing Quotes


सफलता पाने के तरीके | Success Tips In Hindi

Post a Comment

0 Comments