गौतम बुद्ध 10 अनमोल विचार

गौतम बुद्ध 10 अनमोल विचार

गौतम बुद्ध 10 अनमोल विचार
(Gautam Buddha Thought In Hindi )

गौतम बुद्ध



आपका काम है अपनी पसंद के काम को खोजना। उसे खोजे और फिर उस काम में खुद को पूरी तरह से लगा दे। यही सफलता का मार्ग है।

हज़ारों साल बिना समझदारी के जीने से बेहतर है,  एक दिन समझदारी के साथ जीना।

जिसने अपने को वश में कर लिया, उसकी जीत को देवता भी हार में नहीं बदल सकते।

क्रोधित रहना, जलते हुए कोयले को किसी दूसरे व्यक्ति  पर फेकने की इच्छा से पकड़े रहने के समान है। यह सबसे पहले आपको ही जलाता है।

भूतकाल बीत चुका है, भविष्य अभी तक आया नहीं है, यही वर्तमान वो समय है, जिसमें आप अपनी जिंदगी जी सकते हैं।

मैं कभी नहीं देखता कि क्या किया जा चुका है, मैं हमेशा देखता हूं कि क्या किया जाना बाकी है।

यह महत्व नहीं रखता कि तुम्हारा अतीत कितना कठिन था, तुम हमेशा दुबारा शुरुआत कर सकते हो।

तीन चीजे ज्यादा देर तक नहीं छुप सकती सूर्य, चंद्रमा और सत्य।

मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो परंतु उसकी परछाई सदैव काली होती है। मैं श्रेष्ठ हूं यह आत्मविश्वास है, लेकिन सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूं यह अहंकार है।

धैर्य सफलता की चाबी है, याद रखिए कि बूंद बूंद से घड़ा भरता है।

Post a Comment

1 Comments

If you have any doubts let me know and thanks for giving your valuable time to visit my site.