बीरबल और चोर की कहानी | Akbar Birbal Story

बीरबल और चोर की कहानी | Akbar Birbal Story

बचपन में हमें दादी की कहानियां जिस प्रकार हमें बहुत अच्छी लगती थी और उसे सुनने के बाद हम गहरी नींद में सो जाते थे तो कितना रिलैक्स लगता था। आइए पढ़ते हैं एक ऐसी ही शानदार अकबर बीरबल की कहानी 




 बीरबल और चोर की कहानी

(Akbar Birbal Story In Hindi)


यह कहानी उस समय की है जब राजा अकबर भारत के राजा थे। उस समय महाराज अकबर के राज्य में एक व्यापारी के यहां चोरी हुई और उस व्यापारी के यहां से बहुत सारा धन चोरी हो गया।


जिस व्यापारी के यहां से धन चोरी किया गया था उस व्यापारी को पूरा शक था कि उसका धन उसके यहां के 10 नौकरों में से किसी एक ने चुराया है।


क्योंकि उनके अलावा कोई और उनके निजी सामानों के बारे में नहीं जानता था....


उसने पहले तो खुद से कोशिश करी। यह जानने का कि कौन चोर है लेकिन जब वह असफल रहा तो वह अंततः बीरबल के पास पहुंचा....


और उसने बीरबल से कहा कि बीरबल जी मेरे यहां पर चोरी हुई है और मुझे शक है कि मेरे यहां के 10 नौकरों में से ही कोई एक चोर है....


बीरबल ने सारी कहानी सुनी तो उन्हें भी ऐसा लगा कि चोर व्यापारी के घर में रहने वाले 10 नौकरो में से ही कोई हैं....


इस बात की जानकारी के लिए कि कौन चोर है बीरबल ने उन 10 नौकरों को इकट्ठा करवाया और अपने सिपाहियों से कहकर उन्हें जेल में डालने को कह दिया।


जेल में डालते समय सभी नौकरों से पूछा गया कि किसने चोरी की है लेकिन किसी ने हां नहीं किया।


फिर बीरबल सोच विचार करने लगे और सोच विचार करने के बाद वह 10 नौकरों को 10 लाठियां यानी कि सभी को एक-एक लाठी दिया गया.....


और लाठी देने के बाद बीरबल ने कहा कि जिसने चोरी की है उसकी लाठी रात भर में 2 इंच बड़ी हो जाएगी....


इतना कहने के बाद बीरबल व्यापारी और सिपाही सभी वहां से चल गए लेकिन जाने से पहले बीरबल ने यह आदेश दे दिया कि इनमें से किसी को भी रात भर से पहले ना छोड़ा जाए। 


सुबह हुई तो बीरबल फिर से जेल में आए और सभी की छड़ी ध्यान से देखने लगे।


उस समय उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि उसमें से एक छड़ी 2 इंच छोटी है।


उससे यह पता लग गया कि कौन चोर है क्योंकि बीरबल के अनुसार चोर को यह बात पता था कि जिसने चोरी की है उसकी लाठी 2 इंच बड़ी हो जाएगी.....


लाठी बड़ी ना हो इसके चलते चोर ने अपनी लाठी 2 इंच रात में ही काट डाली और इससे साफ जाहिर हो गया कि वही चोर है......


उसके बाद उस चोर से धन वापस ले लिया गया और उसे सख्त सजा सुनाई गई। बाकी सभी नौकरों को वापस व्यापारी के द्वारा नौकरी पर रख लिया गया। व्यापारी ने बीरबल की खूब तारीफ की। 


सीख
(Moral Of The Story)


इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि गलत काम हमेशा गलत होता है और किसी ना किसी दिन उसका पर्दाफाश जरूर होता है। इसलिए हमें किसी भी तरह का गलत काम नहीं करना चाहिए।


Read Also :


सबसे बड़ी चीज


नटखट बंदर

Post a Comment

0 Comments