प्रेरक कहानिया पढ़ने से हमें बहुत ही अच्छी अच्छी बातें सीखने को मिलती है। आईए पढ़ते हैं ऐसी ही एक moral story in hindi
गधे का घमंड
(Moral Story In Hindi)
किशनपुर गांव में एक मूर्तिकार रहता था। वह देवी देवताओं की सुंदर मूर्तियां बनाया करता था। एक दिन उसने भगवान जी की सुंदर मूर्ति बनाई।
जब उस मूर्ति को दूसरे गांव से आए एक साहूकार ने देखा तो वह उस मूर्ति को देखकर मोहित हो गया।
उसने उस मूर्तिकार से कहा ये मूर्ति हमें चाहिए इस मूर्ति को आज शाम तक हमारे यहां पहुंचा देना। मूर्तिकार ने कहा ठीक है।
अब मूर्तिकार ने एक कुम्हार से गधा किराए पर लिया। उसके बाद उसने मूर्ति को गधे पर रखा और ले जाने लगा।
रास्ते में जो भी उस मूर्ति की सुंदरता देखता एक पल के लिए रुककर उस मूर्ति की तारीफ और झुककर प्रणाम ज़रूर करता।
यह देखकर उस मूर्ख गधे को लगा कि सभी लोग उस को प्रणाम कर रहे हैं। इससे वह गधा अककड़कर सड़क के बीच में खड़ा हो जाता और रेंकने लगता।
मूर्तिकार गधे को पुचकारने लगता और चुप कराता है किंतु गधा और जोर से रेंकने लगता है।
अंत में वह मूर्तिकार उस गधे से परेशान होकर उसे डंडे से खूब पीटता है।
गधे का सारा घमंड चूर चूर हो जाता है और मार खाने के बाद ढेंचू ढेंचू करता हुआ चुपचाप चलने लगता है....
सीख
(Moral of the story)
समझदार बने मूर्ख नहीं वरना प्यार की जगह डंडा मिलेगा।
Read Also :
0 Comments
If you have any doubts let me know and thanks for giving your valuable time to visit my site.