जहां अति वहां नाश | Motivational Article In Hindi

जहां अति वहां नाश | Motivational Article In Hindi

ज्यादा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। हमें सिखाया भी जाता है कि लालच बुरी बला है। कोई भी चीज क्यों न हो जब वो अति हो जाती है तो समझो हमारे लिए अच्छी नहीं है


 जहां अति वहां नाश
(Motivational Article In Hindi)


हर चीज़ की एक लिमिट होती है। कभी भी उस लिमिट को मत छोड़ो। हमें हर काम की लिमिट पता होनी चाहिए। जब हम अनलिमिटेड success पा सकते हैं।


सफ़लता की कोई limit नहीं होती। आपका संघर्ष जितना कठिन होगा सफलता का मजा उतना ही दमदार होगा।


संघर्ष से हमें भागना नहीं है। अगर जीवन में संघर्ष नहीं होता तो इस जिंदगी का मूल्य कुछ भी नहीं होता। सब बैठे बैठे मिल जाता। 


संघर्ष हमारे जीवन को सुंदर तो बनाता है और साथ ही संघर्ष व्यक्ती को उसकी छुपी असाधारण प्रतिभा (hideen talent) को भी बाहर निकालता है।


Read Also :


समय बड़ा कीमती है | Motivational Article In Hindi


सोच बड़ी होनी चाहिए | Motivational Article In Hindi

Post a Comment

0 Comments