बेहतर जीवन जीने की आशा | Motivational Article In Hindi

बेहतर जीवन जीने की आशा | Motivational Article In Hindi

हर कोई चाहता है मैं ये करूं मैं वो करूं क्या वो इन सब चीजों के लिए मेहनत लगन से काम कर पाता है?? आइए पढ़ते हैं अच्छी बातें मेरे साथ 


बेहतर जीवन जीने की आशा

(Motivational Article In Hindi)


अनुशासन व्यवहार से आता है। ये 5 शब्दों में लिखी लाइन ही इस पूरे आर्टिकल का उत्तर है। व्यवहार मतलब हमारा "way of talking from others" 


हमारा रहन सहन, बोलने का तरीका ये वो गुण है जो हमें वास्तव में इंसान बनाते हैं। ये गुण जिसके पास है वो व्यक्ती श्रेष्ठ है।


इन गुणों के रहते ही हमें बेहतर जीवन मिल जाएगा ऐसा कदापि नहीं है। हमें इन गुणों को व्यवाहरिक बनाना है। 


केवल गुण होना ही सब कुछ नहीं है। उन गुणों का जीवन में आचरण बखूबी हो इस बात का भी हमें ध्यान रखना चाहिए।


मेहनती भी हमें बनना है और साथ साथ हमें दिमागी शारीरिक तौर पर भी मज़बूत बनना है।


द ग्रेट लिजेंड मिल्खा सिंह की एक बात में कभी नहीं भूलता "मेहनत, लगन और इच्छशक्ति (will power) इनके बलबूते हम दुनिया की बड़ी से बड़ी बाधा को पार कर सकते हैं।


उम्मीद करता हूं दोस्तों आप मेरी इन बातों को ध्यान देंगे और इस नए साल के अवसर पर अपने जीवन में कुछ नए लक्ष्य बनाएंगे ताकि जीवन को बेहतर से और बेहतर कर सके। 


जय हिंद!! जय भारत 


Read Also :


Post a Comment

0 Comments