हम काहे को डरे भईया | Motivational Article In Hindi

हम काहे को डरे भईया | Motivational Article In Hindi

शोले मूवी का डायलॉग जो मुझे आज भी बहुत अच्छा लगता है जो डर गया समझो मर गया। क्या मूवी थी वाह आज भी देखो तो मन नहीं भरता उस मूवी से। आइए पढ़ते हैं अच्छी बातें मेरे साथ 


हम काहे को डरे भईया

(Motivational Article In Hindi)


जब जब हम अच्छे काम करने के लिए आगे बढ़ेंगे तब तब बुराई अपने रास्ते बड़े करते जाती है और याद रखना दोस्तों बुराई के रास्ते कितने ही बड़े क्यों न हो अच्छाई हर दम बुराई पर हावी हो ही जाती है।


चाहे सतयुग, द्वापर युग या फिर त्रेता युग हो या आज का कलियुग हो सदैव मुसीबत का डटकर सामना करने वालों की जीत हुई है न कि डरकर जीने वाले लोगो की।


डर या भय तो बस हमारे भीतर चिंता ही उत्पन्न करते हैं अच्छे काम करने के लिए डरना नहीं चाहिए। 


डरकर जीना भी कोई जीना है।


कुछ कुछ कंडीशन में मैं डर का होना जरूरी भी मानता हूं। डर जैसे टीचर और स्टूडेंट, डर जैसे दवाई और मरीज का। डर हमें बहुत सी जगह में decipline में भी रखता है इसलिए डर का होना भी बहुत जरूरी है।


मजा तो निडर जिंदगी में ही है लेकिन इतने निडर न हो जाओ कि अपनी जिम्मेदारी को भूल जाए।


डर होना चाहिए तो अच्छे इंसान बनने का, डर होना चाहिए तो लाइफ में लगातर आगे बढ़ने का। डर होना चाहिए तो लाइफ को बेहतर बनाने का।


लाइफ में हर दम आगे बढ़ते जाओ और लगातार अपने सपनों को साकार करते जाओ।


उम्मीद करते हैं आप मेरी अच्छी बातें आपके साथ के इस अध्याय से कुछ पॉजिटिव जरूर सीखे होंगे।


Read Also :


Learn From The Past | Motivational Article In Hindi


Life Changing Quotes | Suvichar In Hindi

Post a Comment

0 Comments