स्वावलंबी बने | Motivational Article In Hindi

स्वावलंबी बने | Motivational Article In Hindi

ये स्वावलंबी क्या होता है? आखिर हिंदी में इतने कठिन शब्द बने ही क्यों.. ये प्रश्न मेरे दिमाग में भी आते थे जब मैं छोटा था लेकिन बड़े होने पर मैं समझ गया कि भाषा ही हमारी पहचान क्यों होती है इसका कुछ कुछ उत्तर मुझे ऊपर कही बात से मिल गया था। आइए पढ़ते हैं Motivational Article In Hindi 


स्वावलंबी बने

(Motivational Article In Hindi)


आखिर कब तक हम दूसरो पर निर्भर रहेंगे एक दिन तो अपने कदमों पर खड़े होना ही है तो वो आने वाले कल की चिंता कल क्यों करनी। आज से ही इसकी तैयारी क्यों न शुरू कर दी जाए।


बेवजह ही हम लाइफ में परेशान होते रहते हैं परेशान होना छोड़कर कुछ कलाकारी सीख लो जिससे जीवन का उत्थान होना शुरू हो जाएगा


स्वावलंबी का मतलब है आत्मनिर्भर बनना।


क्यों हो परेशानी में कुछ नहीं रखा इस नदानी में।


कुछ विरले ही ऐसे होते हैं जिनके सपने पूरे होते हैं और जिनके होते हैं वो स्वाभिमानी होते हैं


समाज उत्थान के लिए जरूरी है कि पहले अपना विकास किया जाए जब ही समाज का उत्थान होगा।


स्वार्थी बनना बुरी बात नहीं है ज्यादा बनना बुरी बात है


आज के आधुनिक युग में या कहे कलियुग में स्वावलंबी व्यक्ती ही असल मायने में व्यक्ती है।


जिसमें नहीं है फूर्ति वो वक्ति नहीं मूर्ति है मूर्ति


फूर्ति ही वो एकमात्र ऐसा गुण है जो हमें सीखने में जोश और रोमांच पैदा करता है।


Read Also :


असफलता एक चुनौती है | Motivational Article In Hindi


सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत करो | Motivational Article In Hindi


मज़बूरी का रोना बंद कर दो | Motivational Article In Hindi

Post a Comment

0 Comments