उम्मीद जिंदा रख तकदीर बन जाएगी | Motivational Article In Hindi

उम्मीद जिंदा रख तकदीर बन जाएगी | Motivational Article In Hindi

सपने खुली आंखों से देखना शुरू कर दो तकदीर बदल जाएगी। कल में क्यों यकीन करते हो मेरे दोस्तों आज अच्छा बना लो इतिहास रच जाओगे। आइए पढ़ते हैं Motivational Article In Hindi 


उम्मीद जिंदा रख तकदीर बन जाएगी

(Motivational Article In Hindi)


जीवन बदलता नहीं है बदलना पड़ता है अपने लिए और अपनो के लिए।


तकदीर बदलनी है तो सपने खुली आंखों से देखने होंगे और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत भी चाहिए होगी


व्यक्ति जब इंसान बन जाता है जब उसमें इंसानियत जिंदा हो जाती है।


पाएगा मुकाम जब कुछ कर दिखाएगा और सपनों को पूरा करने के लिए अच्छी आदतों को तू अपनाएगा


अच्छी आदतों को अपनाना मुश्किल हो जाता है जब गंदी आदतें सर चढ़के बैठी होती हैं इसलिए अच्छी आदत और अच्छे दोस्त का संग कभी मत छोड़ो।


जब मुश्किल को अपना मान ही लिया तो फिर आसान क्या और मुश्किल क्या…


सब मुश्किलों और मुसीबतों के पहाड़ छिन्न भिन्न हो जाएंगे जब मुश्किलें तुम्हारे मजबूत इरादे से टकराएंगी।


क्यों नाराज़ और परेशान हो जिंदगी से। थोड़ा तो हौसला रख मेरे यार जीत तेरी ही होगी


एक एक सीढ़ी चढ़कर ही मंजिल तक पहुंचा जाता है।


उम्मीद जिंदा रख तकदीर बन जाएगी। कुछ नहीं बहुत कुछ पाएगा, कामयाबी भी तेरे आगे सर झुकाएगी


कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और कुछ करे बगैर ही जय जयकार नहीं होती।


Read Also :


स्वामी विवेकानंद जी के 10 अनमोल विचार


कलाम जी के 20 अनमोल विचार


गौतम बुद्ध के 10 अनमोल विचार

Post a Comment

0 Comments