क्यों हो परेशानी में | Motivational Article In Hindi

क्यों हो परेशानी में | Motivational Article In Hindi

उठ, जाग और आगे बढ़ वो सब कुछ कर जाएगा मंजिल भी मिल जाएगी और मंजिल पाने का मजा भी आएगा। आइए पढ़ते हैं ये बेहतरीन Motivational Article In Hindi 


क्यों हो परेशानी में
(Motivational Article In Hindi)


क्यों हो परेशानी में कुछ नहीं रखा इस नादानी में।


थक हारके न बैठ ए मंजिल के मुसाफिर बस जिंदगी थोड़ा और बाद में तो चांदी अपनी ही अपनी होगी।


हां! घुमान है मुझे अपनी सफ़लता पर आखिर मैंने इतना संघर्ष करके जो इसको पाया है।


लड़ जाऊंगा, दिन रात एक कर दूंगा लेकिन सफ़लता तो मैं ही पाऊंगा।


सफ़लता के लिए संकल्प, इच्छशक्ति, लगन और मेहनत का टॉनिक पीना बहुत जरूरी है।


सफलता यूं ही नहीं अभ्यास का मोहताज होती।


अभ्यास में ही सफलता का स्वाद छुपा है।


यूं ही नहीं जाग रहा मैं रातों में अब तो किताबों के इश्क का जुनून सवार है।


किताबों के अनुपम ज्ञान ने मुझे सरफिरा बना दिया है।


ज्ञानी यानी बुद्धिमान बनने से कोई फायदा नहीं होता। समझदार बनो। बुद्धिमान तो बहुत सी डिग्री लेकर आज भी रिक्शा चला रहे हैं…


अच्छे अच्छे तूफान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में। 


किसी को मोहब्बत की आग है तो किसी को अपनी जिंदगी बनाने की।


जो तपता है वही इतिहास बदलता है। दिमाग को तपाओगे तो बादशाह बन जाओगे और वही शरीर को तपाओगे तो मजदूर बनकर रह जाओगे।


आज भी तेरे भीतर शेर जिंदा है चल उठ और कर तैयारी। क्यों घबराता है यार। Tension न ले तू यार। ये संसार ऐसा ही है ये सफल लोगों के आगे ही सर झुकाता है।


इस मिथ्या संसार को कमी निकालना तो बहुत आता है जब इसे यूं बोलो ना कि हां जरा ये करके दिखाइयों तो ये संसार पता नहीं क्यों कायरता के मारे पीछे हट जाता है।


ये दुनिया साहेब खूब नुस्क और कमियां निकालती है पर याद रखो दोस्तों तुम इन लोगों पर ध्यान बिल्कुल न दो क्योंकि actual मैं ऐसे लोगों के खुद की बसकी कुछ नहीं होता इसलिए इन्हें दूसरे लोगों की खुश्की लेने में खूब मजा आता है।


दुनिया का सबसे बुरा शब्द अगर है तो वो है टाइम पास।


Read Also :

आगाज नहीं अंजाम जरूरी है | Motivational Article In Hindi

बड़ी सोच तो मेहनत भी बड़ी | Motivational Article In Hindi

हम होंगे कामयाब | Motivational Article In Hindi

Post a Comment

0 Comments