जीवन का चक्र | Motivational Article In Hindi

जीवन का चक्र | Motivational Article In Hindi

दोस्तों जीवन के इस चक्र में कोई कुछ पाता है तो कोई गवाता है और तो और दोस्तों बहुत से ऐसे भी होते हैं जो जीवन में कुछ पाने की ललक ही नहीं रखते। बस जीवन चल रहा है जैसा चलने दो। हमें इस सोच को बदलने की जरुरत है। आइए पढ़ते हैं अच्छी बातें मेरे साथ 


जीवन का चक्र
(Motivational Article In Hindi)


जीवन का चक्र लगातार चलते रहता है इसलिए दोस्तों आप भी लगातार अपने लक्ष्य को पाने के लिए चलते रहो। 


जो रुक गया समझो झुक गया 


रुकना तेरा काम नहीं चलना तेरी शान।


लगातार जो आगे बढ़ता है वही सफ़लता प्राप्त करता है


थोड़े से कुछ नहीं होता साहब, मुझे तो पूरा जहां चाहिए।


मैंने जीवन में कुछ भी जो बड़ा चाहा वो मुझे मिला नहीं पर इस बार नहीं ए जिंदगी अब तो धमाल मचेगा। सफ़लता भी मिलेगी और मेरा संघर्ष भी कामयाब होगा। सौगंध है मुझे मेरी मिट्टी की


अब की पार आर या पार। 


जीवन के चक्र में बहुत कुछ ऐसा है जहां मैने बहुत थपेड़े खाए थे अब तो मौका नहीं छोडूंगा, कुछ हो जाए चाहें ए सफ़लता तेरा साथ नहीं छोडूंगा


जीवन में बदलना बहुत जरूरी है। बदलाव ही प्रकृति का भी नियम हैं। जो समय रहते बदल जाए वो अच्छा है नहीं तो समय अगर आपको बदलेगा तो दोस्तों आपको आगे बहुत दिक्कत होने वाली है।



जीवन का एक मकसद होना चाहिए और उस मक़सद को पाने के लिए जिद्द पागलपन होना बेहद जरूरी है


Read Also :

लाइफ हो तो ऐसी | Motivational Article In Hindi

 जो सोवत है वो खोवत है | Motivational Article In Hindi

Post a Comment

0 Comments