बदलना क्यों जरूरी है | Motivational Quotes In Hindi

बदलना क्यों जरूरी है | Motivational Quotes In Hindi

दोस्तों आज जैसे आप है कल भी वैसे हो। ये तो कोई बात नहीं हुई। अगर फ्यूचर अच्छा करना है तो अपना आज अच्छा करना ही पड़ेगा। आइए पढ़ते हैं Prerak Vichar Hindi Mein 


बदलना क्यों जरूरी है
(Motivational Quotes In Hindi)


बदलाव तो सृष्टि का विधान है। जब प्रकृति तक में बदलाव होते रहते हैं तो हम क्यों नहीं बदलें।


जिस प्रकार वस्त्रों के मैले होने पर उन्हें नितांत हम बदल देते है उसी तरह शरीर के भीतर समाई गंदी आदतों को भी हमें निकाल देना चाहिए


बदलो अपने लिए, अपनों के लिए और लाइफ में कुछ बनने के लिए।


हमारी कुछ निजी ऐसी गंदी आदतें होती है जो हम समाज में बताने से डरते है उन्हें हमें सबसे पहले संकल्प लेकर बदलना चाहिए


समाज में सभ्य बनकर रहना सीखो।


जहां से जाओ वहां निशान बन जाओ, इतना बदल जाओ कि लोग कहे हां ये वो ही लड़का हैं जो 10वी फैल हो गया था लेकिन आज आईपीएस ऑफिसर है। इसने कभी हार नहीं मानी। इसने अपनी लाइफ बहुत स्ट्रगल किया आज देखो कितना कामयाब हो गया है


लोग आपकी सफलता के उदाहरण दूसरो को बताएं। ऐसा आपको बनना है और इसके लिए खुद का अच्छा फ्यूचर निर्माण करना पड़ेगा।


देखो कहां गलती है और समझो फिर उसको बदल दो


गलती जो हो गई उसे भूलकर आगे की लाइफ की सोचो। आगे की लाइफ को हम कैसे बढ़िया बना सकते हैं। इस पर विचार करके अपने जीवन को उत्तम बनाने का प्रयास करना चाहिए।


दुनिया का सबसे बेकार शब्द है टाइम पास। इसको अपने दिमाग से हटा दो


जरूरी काम के लिए टाइम निकालना सीखो। Busy हूं कहना बंद कर दो और दूसरी बात आपका टाइम आपका है ये सबके लिए नहीं है इसलिए दोस्तों न कहना भी सीखों।


हम सबके काम आए और हमें काम पड़े तो हमें कोई पूछे भी नहीं ये तो कोई बात नहीं। इसलिए दोस्तों हर किसी की मदद नहीं की जाती इसलिए जीवन में दोस्तों न बोलना आना चाहिए


मदद जरूरतमंद की करनी चाहिए। दुनिया तो बस अपना उल्लू सीधा करना जानती है ऐसा विचार भी मन में आना स्वाभाविक है इसलिए अपनी विवेक की शक्ती का इस्तेमाल करके ही निर्णय लेना चाहिए।


Related To Post

ज्यादा सुख तो इतराओ नहीं ज्यादा दुख तो घबराओ नहीं | Motivational Article In Hindi


बड़ी सोच तो मेहनत भी तो बड़ी करनी पड़ेगी| Motivational Article In Hindi


हम होंगे कामयाब | Motivational Article In Hindi

Post a Comment

0 Comments