वाह रे जीवन | Motivational Vichar Hindi Mein

वाह रे जीवन | Motivational Vichar Hindi Mein

जीवन की गहराई में आज गोता लगाकर देखा तो पाया कि दुनिया तो हम से दस कदम आगे चल रही है। जो हम सोच रहे हैं वो सब तो ये दुनिया already करके बैठी है लेकिन ए मुसाफिर इस दुनिया पर ध्यान बिल्कुल भी मत दे। ये दुनिया तो वो ही करती है जो इसको अच्छा लगता है। आइए पढ़ते हैं Hindi Ke Prerak Vichar 


वाह रे जीवन

(Motivational Quotes Hindi Mein)


कभी भी जीवन का सफर सीधा नहीं मिलेगा इसमें टेढ़ी मेढी गलियां मिलेंगी और इसमें उल्टे सीधे रास्ते मिलेंगे लेकिन आपको हार नहीं माननी। सफलता की डगर पूरी करनी है। सफर पूरा नहीं किया तो फिर फर्क ही क्या रह जाएगा आपमें और गैर में…. ये ही तो वो क्षमता है जो आपको खास बनाएगी।


जीवन ही तो है कट जाएगा इस वाहियात विचार को कभी जीवन में मत आने दो


टाइम पास इस दुनिया का सबसे बकवास वर्ड है। वो कभी भी मेरी डिक्शनरी में नहीं आ सकता और न ही मैं इसको आने दूंगा।


नेगेटिव लोगों से जितना हो सके उतनी दूरी बनाकर रखे। ये आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं


तरक्की के पुल चढ़ना चाहते हो तो छोटी छोटी सड़को को नापना शुरू करो। मतलब छोटी छोटी कोशिशों को तो कम से कम करना शुरू करो।


क्यों डराती है ये निराशा ये हार। डरने का नहीं पलटवार करने का


रणनीति बनाने का और फिर उसको जीवन में अपनाने का। तभी तो बीडू कछु हेगो रे भैया।


जीवन काटो से भरा मान लोगे तो काटे चूबने लगेंगे अगर इसको फूलों जैसी खुशबू सा समझने लगोगे तो जीवन महकने लगेगा


तुम शेर हो जरा एक बार खुद को शीशे में तो देखो यारो। मजाक नहीं सच बात है। तुम अपनी शक्ति भूल चुके हो और थोड़ा थक चुके हो। आज तुम्हें जरुरत है तो नींद से जागने की। आज तुम्हें जरुरत है तो अपनी शक्ति को सॉलिड बनाने की।


Read Also :


आगाज नहीं अंजाम जरूरी है | Motivational Article In Hindi


जानिए ऐसे ब्लॉगर के बारे में जो लाखो रुपए कमा रहे हैं | Best Hindi Blog


परिवर्तन जीवन का नियम है | Motivational Article In Hindi

Post a Comment

0 Comments