जीवन में संकट तो आते रहते हैं, घबराने का नहीं। संकट से लड़ने का। संकट में घबराना कैसा, संकट में तो हमें हिम्मत से काम लेना चाहिए और साथ ही साथ हमें balance बनाकर भी चलना चाहिए। आइए पढ़ते हैं Prerak Vichar Hindi Me
संकट का दूसरा नाम जिंदगी
(Motivational Quotes Hindi Me)
संकट से घबराओ नहीं संकट से लड़कर दिखाओ।
सर्वशक्तिमान बनो और प्रयास भरपूर करो ताकि सर्वशक्तिमान बनने में कोई कमी का बाद में पछतावा न हो
दिमाग से नेगेटिविटी को खत्म कर दो इसके लिए तुम्हें गलत आदतों को छोड़कर अपने जीवन में अच्छी आदतों को अपनाना होगा।
हमारा दिमाग बहुत ही तेज सरपट दौड़ता है उसे जो अच्छा लगे हम वो उसे करने देते हैं। नहीं हमें ऐसा होने से रोकना है अपने दिमाग पर हमारा नियंत्रण होना चाहिए…जब ही हम पॉजिटिव लाइफ स्टाइल को जी पाएंगे
भगवान की बनाई सबसे अनमोल धरोहर इंसान है। इंसान अपने विवेक की शक्ति का सही इस्तेमाल करके असंभव को भी संभव कर सकता है।
अपनी क्षमता पर पूरा पूरा भरोसा करना सीख लो यकीन मानो तुम वो हर असंभव चीज़ कर सकोगे जो दूसरे मुश्किल मानकर छोड़ देते हैं
गिव अप हमें करना नही आता। न ही ये शब्द हमारी डिक्शनरी में है।
हम आए है करने सफलता का स्वाद
सफलता के रस में जितनी मिठास है उतनी मिठास तो जलेबी में भी न पाएगी।
एक सुकून और satisfaction चाहिए न, तो मेहनत करके खाना सीख लो। अपने कदमों पर चलना सीख लो
चलो ऐसे कि निशान बन जाए। बोलो ऐसे कि मिसाल बन जाए। लिखो ऐसे की पहचान बन जाए।
जीवन में इतना मिलेगा कि तुम गिनते गिनते पगला जाओगे लेकिन उसके लिए मेहनत तो कर लो यारो
बहुत सुंदर सा जीवन लगने लगता है जब अपने साथ होते है जब कुछ नहीं करना पड़ता सब बैठे बैठे मिल जाता है लेकिन दोस्तों याद रखो ये सब कुछ दिनों की ही बातें होती है उसके बाद अपने पांव पर खड़े होना ही होता है इसलिए ऐशों आराम की जिंदगी से खुद को टाइम रहते बाहर निकाल लो तो अच्छा है।
Read Also :
हार नहीं मानूंगा | Motivational Vichar Hindi Me
0 Comments
If you have any doubts let me know and thanks for giving your valuable time to visit my site.