बहुत मौके मिलेंगे भुनाना तो सीखो | Motivational Quotes In Hindi

बहुत मौके मिलेंगे भुनाना तो सीखो | Motivational Quotes In Hindi

जिंदगी में हमें आगे बढ़ने के ढेरों मौके मिलते हैं जरुरत तो उन्हें भुनाने की। जीवन में तमाम संकट आएंगे तो याद रखिए सफलता के रास्ते तो उससे ही होकर निकलेंगे। आइए पढ़ते Prerak Vichar Hindi Mein 


बहुत मौके मिलेंगे भुनाना तो सीखो
(Motivational Vichar Hindi Mein)


जीवन में परेशानियों से मत भागो। परेशानियों का सामना करो। 


मुसीबते आपको मज़बूत बनाती है। मुसीबते कभी साथ नहीं छोड़ेंगी इसलिए खुद को ही इतना सक्षम बना लो कि बड़ी बड़ी मुसीबते भी आसान लगने लगे


सिंघ बनो रे, सिंहासन की चिंता मत करो। 


वीर घबराते नहीं। कोई भी मुसीबत आए सामना करते हैं


जीवन का दूसरा नाम संघर्ष हैं। संघर्ष ही हमें महान बनाता हैं।


संघर्ष के बगैर जीवन की कल्पना करना ही बेकार है


जो सफलता आसानी से मिल जाए उसका मजा कहां आता हैं मजा तो तब आता है जब सब हमारे खिलाफ हो और सफलता का रास्ता भी बहुत दूर, मुश्किल हो और उसके बाद भी हम सफलता की तैयारी का दामन न छोड़े।


सफलता मिलेगी और मैं जीतूंगा ये ही आत्म विश्वास तो हमें दूसरो से आसाधारण बनाता है


थोड़ा पागलपन, थोड़ा जुनून और थोड़ा हौसला ये सब मिल जाते हैं न तो इसके द्वारा बनी खिचड़ी बड़ी ही स्वादिष्ट हो जाती है।


Related To Post :


सफलता के रास्ते क्या होते है | Morning Thought In Hindi


सुबह 2 मिनट पढ़ लो दिमाग रिफ्रेश हो जाएगा | Morning Thought In Hindi

Post a Comment

0 Comments