जीवन में बहुत मज़ा हैं, रोमांच हैं और बहुत सारा एडवेंचर भी। ये जीवन एक बेहद ही सुंदर अहसास है। आइए पढ़ते हैं प्रेरक विचार हिंदी में
जीवन एक बेहतरीन अहसास है
(Motivational Quotes In Hindi)
जीवन एक बेहतरीन अहसास है। जीवन के हरेक पल को इंजॉय करो।
हमारी हार हमारे मन से जुड़ी होती हैं। मन जब कहने लग जाता है न कि अब मेरे बसकी न और उसके बाद तुम भी उस शैतानी मन के गिरफ्त में आ जाओ तो समझ लो तुम्हारी शत प्रतिशत निश्चित ही है
पापी मन की मत सुनो कर्म पर विश्वास करो।
हमारे अच्छे कर्म ही हमें महानता की तरफ़ ले जाते हैं
सफलता की कोई परिभाषा नहीं होती। संघर्ष जितना धाकड़ होता है सफलता भी उतनी ही निखरकर आती है।
कुछ पाने के लिए कुछ तो करना ही पड़ता हैं और अगर बात बड़ा पाने की हो तो फिर कारनामा भी बड़ा करना पड़ता है
जिद्दीपन, पागलपन बहुत जरूरी है जब ही संकल्प शक्ति से लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है।
हार मत मानो इतने काबिल इतने मजबूत बन जाओ कि हार भी बोले जा भाई तू जीत जा
जीवन का एक मकसद होना चाहिए और उसको पाने के लिए पुरजोर कोशिश।
जीवन में संकट आए तो घबराना नहीं चाहिए बल्कि संकटों का सामना करना चाहिए
जीवन में कभी हार नहीं मानने का, हार को हराने का।
समय रहते जो संभल जाए वो महान है अन्यथा समय हमें बदलेगा तो घनघोर संकटों का सामना करना पड़ सकता है।
Read Also :
क्या जीवन बहुत सुंदर है | Motivational Quotes Hindi Mein
हम आखिर क्यों रुके | Powerful Motivational Vichar Hindi Mein
जिंदगी जिओ पर दिखावे में नहीं | Motivational Quotes In Hindi
0 Comments
If you have any doubts let me know and thanks for giving your valuable time to visit my site.