जो आगे बढ़ा है उसी ने इतिहास रचा है | Prerak Vichar In Hindi

जो आगे बढ़ा है उसी ने इतिहास रचा है | Prerak Vichar In Hindi

जीवन कभी भी ठहरता नहीं है। ये हमेशा चलते रहता है। सब कुछ हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम इस जीवन को किस दिशा में लेकर जाते हैं। आइए पढ़ते हैं Prerak Vichar Hindi Mein 


जो आगे बढ़ा है उसी ने इतिहास रचा है
(Motivational Quotes Hindi Mein)


भाग्य के भरोसे मत बैठो अपने कर्मों पर विश्वास करो क्योंकि भाग्य के भरोसे बैठने वालों को उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।


जो आगे बढ़ा है उसी ने इतिहास रचा है


जो पीछे बीत गया सो बीत गया उसको भूलाकर फिर एक नई शुरुआत करो।


हार जाओगे तो सीख मिलेगी लेकिन जीत जाओगे तो पूरी की पूरी कायनात मिलेगी


हार मिलने से घबराओ नहीं बल्कि ये देखो कि कहां क्या कमी रह गई और फिर दुबारा पूरी ताकत से लग जाओ जीतने के लिए। 


उत्साह वो चीज़ हैं जो हारे हुए को जीता सकती है


हार मत मानो। लड़ो बार बार लड़ो। कभी न कभी तो जीत मुनासिब होगी। 


संघर्ष के बगैर जीत अधूरी है


हारकर गिरना नहीं। खड़े हो और लक्ष्य को हासिल करके ही आओ।


ये मायने नहीं रखता कि आपने रेस पूरी करी की नहीं करी मायने तो ये रखता हैं कि आपने रेस पूरी करी कि नहीं करी


जो लड़े, संघर्ष करे और अव्वल आने का हौसला रखे वो ही महान है।


क्या हार क्या जीत मेरे लिए मायने नहीं रखता मैं योद्धा हूं लड़ना मेरी फितरत है। मैं जीतकर ही आऊंगा


वीर हो तुम डर कैसा। जीत तुम्हारी ही होगी फिर खौफ कैसा।


उठ खड़ा हो और जा मैदान में। डर मत। सफल तुम ही बनोगे


कोई भी काम अगर पूरी आत्मशक्ति के साथ किया जाए तो अवश्य ही आपको हराने वाला इस जगत में कोई दूसरा नहीं होगा।


आत्मविश्वास, आत्मसम्मान और आत्मशक्ति आत्मनिर्भर बनाने की राह पर ले जाती हैं


Related To Post :


अतीत से सीखना चाहिए | Learn from past

 

जिंदगी बदल देंगे ये विचार | Life Changing Quotes


सफलता के रास्ते क्या होते है | Morning Thought In Hindi

Post a Comment

0 Comments