बाधा या अवसर || Moral Story In Hindi

बाधा या अवसर || Moral Story In Hindi

वही हकदार है किनारों का, जो बदल दे रास्ता धाराओं का ।।

मेहनत करके निकल जाओ, तभी तो मजा है इन बहारों का।।


आइए पढ़ते हैं ये बेहतरीन रोचक moral story in hindi


बाधा या अवसर || Moral Story In Hindi


एक समय की बात है किसी राज्य में बहुत ही सफल राजा राज्य करता था। उस राजा के मन में यह विचार आया कि अगर वह अपने राज्य के सड़क पर कोई समस्या उत्पन्न करें तो क्या उसके लोग अपने राज्य को अच्छा समझेंगे?


और रास्ते पर चलने वाले लोगों की मदद करने के लिए उस समस्या का समाधान ढूंढ लेंगे।


उस राज्य के लोग कैसे हैं और अपने राज्य के प्रति कितने सजग और समर्पित हैं।


यह समझने के लिए राजा ने अपने राज्य के सभी लोगों की परीक्षा लेने का विचार बनाया। 


राजा एक बार अपने राज्य के प्रचलित सड़क पर घूमने गया और अपने साथ राजमहल के किसी भी व्यक्ति को लेकर नहीं गया।


वहां जाकर वह कुछ देर खड़ा रहा और जब रास्ते पर कोई नहीं आ रहा था तब उसने एक बड़ा सा पत्थर उस रास्ते पर रख दिया और खुद कहीं दूर जाकर छुप गया और देखने लगा। 


उस रास्ते से बहुत लोग पार हो रहे थे मगर किसी ने भी उस पत्थर को हटाकर इस रास्ते को सबके लिए साफ करने की चेष्टा न की।


उस रास्ते पर कुछ ऐसे लोग भी आए जो उस पत्थर को देखकर राजा को गालियां देने लगे और कहने लगे कि राजा सड़क साफ करने के लिए कुछ नहीं करता।


उस रास्ते से राजा ने देखा कि बहुत सारे राजमहल के व्यक्ति भी पार हुए मगर किसी ने भी उस पत्थर को सड़क से हटाने की कोशिश नहीं की। 


कुछ देर बाद वहां से एक किसान जा रहा था जिसके पास बहुत भारी समान भी था मगर वह उस पत्थर को देखकर रुका।


और, उसने सोचा कि आने जाने वाले लोगों को इस पत्थर से तकलीफ हो रही होगी इसलिए उसने अपना भारी समान रोड के एक किनारे रखा।


और, पत्थर को धक्का लगाने लगा बहुत मेहनत करने के बाद वह पत्थर रोड के किनारे भेजा गया और किसान ने उस रास्ते को सबके लिए साफ कर दिया। 


जब किसान मुस्कुराता हुआ अपना सामान उठाने गया तो उसे उस पत्थर वाली जगह पर एक बैग पड़ा हुआ दिखाई देता है जब उसने उस बैग को खोला तो उसमें राजा का एक संदेश रखा था।


उस बैग में खूब सारे सोने के सिक्के थे जिसमें एक खत भी था और उसमें लिखा था कि बैग में रखी हुई सोने की अशरफिया राजा की तरफ से उस व्यक्ति को भेंट है जिसने उस पत्थर को हटाया। 


सीख

(Moral Of The Story)

हमारे जीवन रूपी रास्ते में भी इस प्रकार विभिन्न प्रकार के पत्थर रूपी परेशानियां आती है जिनके प्रति हमें शिकायत ना करते हुए अपना काम करना चाहिए और जीवन के रास्ते में आई परेशानियों को दूर करना चाहिए।  


यह भी पढ़ें -


चार घोड़ों की कहानी


मुंह से निकले शब्द



Post a Comment

0 Comments