संजू सैमसन | Sanju Samson Biography In Hindi

संजू सैमसन | Sanju Samson Biography In Hindi

क्रिकेट जगत का हरफनमौला खिलाड़ी संजू सैमसन दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज है। इनके नाम कई रिकॉर्ड हैं और यह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।


संजू सैमसन जीवनी
(Sanju Samson Jivani)


संजू का जन्म 11 नवंबर 1994 को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में हुआ था। संजू सैमसन के पिता का नाम विश्वनाथ सैमसन था जो कि केरल पुलिस में कॉन्स्टेबल थे।


संजू के क्रिकेट के लिए उनके पिता ने अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी और संजू को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करते रहे।


संजू सैमसन के एक भाई का नाम शैली सैमसन है। वह भी क्रिकेट खेला करते हैं।


संजू सैमसन तिरुवंतपुरम में रहा करते थे जिसकी वजह से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा तिरुवंतपुरम से ही पूरा की।


उनकी स्कूली शिक्षा जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल से हुई। संजू पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट की कोचिंग भी लिया करते थे ताकि वो अपने क्रिकेट करियर को सफल बना सके।


संजू सैमसन ने मॉर इवानियोस कॉलेज से बीए की डिग्री प्राप्त की। संजू सैमसन ने अपनी शादी 2018 में अपनी बैचमेट चारुलाठा के साथ रचाई है। 


Sanju Samson Jivani


नाम

संजू सैमसन

पिता का नाम

विश्वनाथ सैमसन

माता का नाम 

लीची सैमसन

जन्म

11 नवंबर 1994

जन्म स्थान

त्रिवेंद्रपुरम



संजू सैमसन का घरेलू क्रिकेट करियर 
(Sanju Samson In Domestic Cricket)


  • संजू सैमसन के क्रिकेट करियर की शुरुआत किरण के अंडर 13 टीम से होती है। संजू सैमसन एम ने अपने डेब्यू मैच में ही शतकीय पारी खेली और इस सीरीज के पांच मैचों में उन्होंने 4 शतक लगाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी दिया गया।

  • इसके बाद संजू सैमसन ने अंडर 13 केरल टीम की कप्तानी भी की। 

  • इसके बाद संजू सैमसन का क्रिकेट करियर और आगे बढ़ा और उन्होंने केरल की टीम से अंडर सिक्सटीन की कप्तानी की और इन्होंने यहां पर भी अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखा। 

  • इसके बाद संजू सैमसन को आगे चलकर विजय मर्चेंट ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला जहां पर संजू सैमसन ने एक ही मैच में 200 रन बनाए और इस पूरे टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। 

  • सिर्फ 15 वर्ष की उम्र में संजू को राज्य ट्रॉफी में चुना गया और उनका सफर शुरू हो गया वह रणजी ट्रॉफी के साथ साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी अपना डेब्यू किया।

  • इसके साथ-साथ संजू को रणजी ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में विदर्भ टीम की कप्तानी भी सौंपी गई। 

  • इनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से इनको भारत की अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला और भारत की अंडर-19 टीम में इन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खिलाया गया। 

  • 2012 के फरवरी महीने में संजू ने लिस्ट ए मैच में भी अपना डेब्यू कर लिया और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 55 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 41 रन बनाए। यह 41 रन वह चौके की मदद से बनाएं। 

  • 2012 मैं सैमसन को अंडर-19 एशिया कप के लिए चुना गया। ये एशिया कप टीम का हिस्सा तो रहे और मैच भी खेले लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

  • इसके बाद इनको 2013 में अंडर-19 एशिया कप खेलने का मौका मिला जिसमें इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल में शतक लगाकर भारतीय टीम को विजयी बनाया। 




संजू सैमसन का अंतरराष्ट्रीय करियर 
(Sanju Samson Performance)


  • संजू को पहली बार 2014 में इंग्लैंड के दौरे पर बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना गया लेकिन इस श्रृंखला में संजू को कोई मौका नहीं मिला जिसकी वजह से यह कोई पारी नहीं खेल पाए। 

  • इसके बाद फिर इन्हें 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज में अंबाती रायडू की जगह पर चुना गया जहां इन्हें वनडे मैच में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन इन्हें टी-20 मैच में डेब्यू करने का मौका मिला और इन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच में 19 रन बनाए। 

  • इसके बाद फिर से संजू सैमसंग को 2020 में टीम इंडिया की तरफ से न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुना गया और इस बार उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली और वह अच्छा प्रदर्शन किए। 

  • संजू सैमसन का अंतरराष्ट्रीय करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा है और इनकी जगह अभी टीम इंडिया में पक्की नहीं हो पाई है। 


संजू सैमसन का आईपीएल करियर 
(Sanju Samson Performance In IPL)


  • संजू को पहली बार 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खरीदा गया लेकिन उन्हें इस साल खेलने का मौका नहीं मिला। 

  • इसके बाद इन्हें 2013 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से चुना गया और इन्होंने इस सीजन एक हाफ सेंचुरी भी लगाई।

  • 2015 के आईपीएल ऑक्शन में फिर इन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा। 

  • 2016 में जब राजस्थान रॉयल्स की टीम पर बैन लगा तो संजू को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा औरSamson 2016 के साथ साल 2017 में संजू सैमसन ने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेला।

  • 2016 की सीजन में दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर संजू सैमसन थे। 

  • उसके बाद जब 2018 में राजस्थान रॉयल्स वापस ऑप्शन में आई तो उन्होंने संजू सैमसन को 8 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा और उसके बाद आप तक संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की टीम में ही है।

  • उन्हें 2022 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी सौंप दी गई थी। 



Read Also :


Post a Comment

0 Comments