विराट कोहली जीवनी
(Virat Kohli Jivani)
क्रिकेट जगत के महान क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार हो चुके भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को पंजाबी परिवार दिल्ली में हुआ. विराट की माता हाउसवाइफ है और पिताजी पेशे से वकील थे. विराट को क्रिकेट का बचपन से ही लगा था. मात्र 3 वर्ष की अल्पायु में ही विराट ने बल्ले का साथ पकड़ लिया था.
विराट कोहली की संपूर्ण जानाकारी
मूल नाम (Original Name) - विराट कोहली
जन्म (DOB) - 5 नवम्बर 1988
उपनाम (Nick Name) - चीकू, रन मशीन
राशि (Raashi) - वृश्चिक
जन्म स्थान (Birth Place) - नई दिल्ली, उत्तम नगर
कद (Height) - 5 फीट 9 इंच
पारिवारिक जानाकारी
(Family Status of Virat Kohli)
पिता (Father Name) - स्व. प्रेम कोहली
माता (Mother Name) - सरोज कोहली
पत्नी (Wife Name) - अनुष्का शर्मा कोहली
(विवाह 11 दिसंबर 2017)
भाई (Brother Name) - विकास कोहली
बहन (Sister Name) - भावना कोहली
विराट कोहली की शैक्षिक जानकारी
(Virat Kohli Education)
विराट कोहली क्रिकेट जगत की महान हस्ती ने मात्र 12 वी कक्षा तक ही पढ़ाई करी है. उन्होंने विशाल भारती पब्लिक स्कूल से 8वी कक्षा तक पढ़ाई करी क्योंकि यहां विद्यालय में बच्चों को केवल पढ़ाई पर ही ध्यान दिया जाता था इसलिए विराट के पिता श्री प्रेम कोहली ने उन्हें सीनियर सेकंडरी पश्चिम विहार के विद्यालय में दाखिला करवा दिया.
यहां पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद दोनों पर ध्यान दिया जाता था.विराट कोहली क्रिकेट के साथ साथ पढ़ाई में भी होशियार थे.
आपको खास बात बताए कि विराट कोहली ने मात्र 3 साल की उम्र में क्रिकेट बेट पकड़ लिया था. विराट के क्रिकेट के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए उनके पिता ने उन्हें कोच राज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में कोचिंग दिलवाई.
शिक्षा (Education) - 12 वी
स्कूल (School Name) - विशाल भारती पब्लिक स्कूल, यहां से 8 वी कक्षा तक पढ़ाई करी.
सीनियर सेकंडरी स्कूल, पश्चिम विहार से 9वी से 12वी तक की पढ़ाई करी.
विराट कोहली बैटिंग जानकारी
(Virat Kohli Batting Information)
बैटिंग (Bating) - दाय हाथ से (Right Hand Batsman)
गेंदबाजी (Balling) - दाए हाथ से (Medium pace)
भूमिका (Position) - नंबर 3 पर
कोच (Coach) - राज कुमार शर्मा
वन डे मैच में डेब्यू (ODI Debu) - 18 August, 2008 बनाम श्रीलंका.
टी-20 मैच में डेब्यू (T20 Debu) - 12 June, 2010 बनाम जिम्बाब्वे.
टेस्ट मैच में डेब्यू (Test Debu) - 20 June,2011 बनाम वेस्टइंडीज.
जर्सी नंबर (Jersy Number) - 18
फेवरेट शॉर्ट्स (Favourite Shots) - कवर ड्राइव और फ्लिक शॉट
वेतन (Salary) -
Test Match - 15 लाख
T 20 Match - 3 लाख
ODI Match - 6 लाख
रिटेनर फीस - 2 करोड़
कुल कमाई - 400 करोड़
अलंकृत नाम (Decorate Name) - विरुष्का
भाषा (Language) - हिन्दी और अंग्रेजी
प्रिय मित्र (Best Friend) - शिखर धवन
वजन (Weight) - 72 kg
रंग (Colour) - गोरा
आंख रंग (Eyes Coulour) - हल्का भूरा
पहला क्रिकेट मैच खेला - सुमित डोंगरा नाम की academy में.
विराट कोहली अन्तर्राष्ट्रीय करियर रिकॉर्ड
(Virat Kohli International Career Record)
Test ODI T20
Matches 86 248 82
Runs 7240 11867 2794
Avg. 53.63 59.34 50.80
100 27 43 -
50 22 58 24
Best 254* 183 94*
विराट कोहली का आईपीएल में प्रदर्शन (Virat Kohli IPL Record)
मैच (Match Played) - 186
रन (Run Scored) - 5759
औसत (Batting Average) - 38.65
शतक (Hundreds) - 5
अर्धशतक (Half Century) - 38
सर्वश्रेष्ठ (Best) - 113
आरसीबी (Royal Challengers Banglore) तरफ से 200 क्रिकेट मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली 2013 से आरसीबी के लिए कप्तानी कर रहे हैं.
विराट कोहली रेकॉर्ड्स
(Virat Kohli Records List)
कोहली ODI में 43 और टेस्ट में 27 समेत 71 शतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगा चुके हैं, इस मामले में वे सचिन के बाद दूसरे स्थान पर हैं.
विराट कोहली क्रिकेट जगत में सबसे तेज 8000 रन (मात्र 175 पारी) 9000 रन (मात्र 190 पारी) 10000 रन (मात्र 200 पारी) और 11000 रन (मात्र 220 पारी) करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
विराट कोहली श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन ODI सेंचुरी लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट मैचों में चार सीरीज में चार बार 200 (दोहरा शतक) मारने वाले विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं.
विराट ने टारगेट चेंज करते हुए रिकॉर्ड 26 शतक जड़े हैं.
विराट कोहली और रोहित शर्मा 4 बार वनडे में दोहरा शतक की पार्टनरशिप में शामिल रहे हैं. ऐसा कारनामा करने वाले विश्व की यह एकमात्र इकलौती जोड़ी है.
विराट के नाम T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी शामिल है.
एक टेस्ट मैच में 200 का आंकड़ा छूने का रिकॉर्ड कोहली 10 बार कर चुके हैं. ऐसा करने वाले यह दुनिया के इकलौते प्लेयर हैं.
कप्तानी छोड़ी
विराट कोहली ने क्रिकेट के टेस्ट प्रारूप से भी अब इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में आयोजित साउथ अफ्रीका सिरीज (जनवरी, 2022) में भारत को साउथ अफ्रीका ने दीपक्षीय सिरीज में 2-1 से हराकर सिरीज जीती है।
कप्तानी का दबाव लगातार चीकू पर साफ़ देखा जा रहा था। वन डे वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी जिसकी वजह से रोहित शर्मा को ओडीआई टीम का कप्तान बनाया गया था।
वैसे overal विराट की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रर्दशन अच्छा ही रहा हैं जहां हमने पहली बार में ही टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह कोहली की कप्तानी में ही बनाई थी और बहुत सी द्विपक्षीय सिरीज में विदेश में जाकर उनकी सरजमी पर उन्हें हराकर नए कीर्तिमान स्थापित किए थे।
अफ़गानितान के खिलाफ जड़ा शतक
(Virat Innings By Virat Kohli)
विराट कोहली 2022 T20 World Cup में प्रर्दशन
(Kohli In T20 WC Australia)
विराट एक प्रेरणा
(Virat Is An Inspiration)
विराट कोहली ने क्रिकेट जगत में अपनी फिटनेस क्षमता से क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाई है.
आज हरेक खिलाडी विराट जैसा बनने की सोचता है और इसके लिए कोशिश भी करता है. कोहली के नाम इंटरनेशनल और नेशनल ढेरों रिकॉर्ड शामिल है.
विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के असंभव रिकॉर्ड को तोड़ने वाले बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा है.
विराट भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर बहुत उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम फिर से एक नय जोश उत्साह से खेल रही है.
2019 में हुए विश्व वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमी फाइनल तक का सफर तय किया था और लगभग लगभग भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के विजेता के तौर पर देखा जा रहा था.
विराट कोहली ने क्रिकेट जगत में एक नई जान फूकी है.ये खिलाड़ी अद्भुत है जिसमें क्रिकेट को अपने अनुसार ढाल लिया है.
Related To Post:
नीरज चोपड़ा : फेंक जहां तक भाला जाए
0 Comments
If you have any doubts let me know and thanks for giving your valuable time to visit my site.