ठान लो तो जीत पक्की मान लो तो हार | Motivational Article In Hindi

ठान लो तो जीत पक्की मान लो तो हार | Motivational Article In Hindi

कुमार गौरव सर की ये बात कि आंखों में अरमान लिया मुश्किल को अब अपना मान लिया अब आसान क्या मुश्किल क्या जब ठान लिया तो ठान लिया। मुझे बहुत अच्छी लगती है। आइए पढ़ते हैं अच्छी बातें मेरे साथ 


ठान लो तो जीत पक्की मान लो तो हार

(Motivational Article In Hindi)


मुश्किल भी आसान बन जाती है जब हम कोशिश करना शुरू कर देते हैं।


सफ़लता का पहला चरण ही कोशिश है और कोशिश अभ्यास से साकार होती है


सीखना, कोशिश, लगन, इच्छाशक्ति, संकल्प और अभ्यास ये वो ताकतवर शब्द है जो आपको साधारण से असाधारण बना सकते हैं।


ठान लिया तो जीत है मान लिया तो हार है। हम कोशिश करने से पहले ही मन ही मन राई का पहाड़ बना लेते हैं इससे लक्ष्य तो हाथ कभी आने से रहा इससे हाथ आता है तो सिर्फ़ डिप्रेशन यानि कि बीमारी


सोचने से ही काम नहीं चलता काम चलता है करने से इसलिए जो सोचो उसे पूरा भी करो। 


मेहनत से क्यों घबराना, जब ठान ही लिया कि अबकी बार तो मैं कुछ भी हो जाए सफल होकर ही रहूंगा


पढ़ना और नॉलेज के लिए पढ़ना दानों में जमीन आसमान का अंतर है। जब हम नॉलेज के लिए पढ़ना शुरू कर देते हैं तब सही मायने में हम पढ़ना शुरू करते हैं और इससे ही जीवन हमारा सही दिशा में आगे बढ़ना शुरू हो जाता है।


जीवन में सुख और दुख दोनों का तालमेल बना रहना बहुत जरूरी है। सुख घने और दुख कम अगर करने है तो पढ़ाई से बढ़िया हथियार कोई नहीं है


बाबा साहेब आबेडकर जी ने पढ़ाई के विषय में कहा था कि शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा वो उतना दहाड़ेगा।


उम्मीद करते हैं आप हमारी अच्छी बातों से कुछ अच्छा जरूर सीखे होंगे। दोस्तों अब मिलते हैं आपसे अगली एक और रोचक पोस्ट में।


Read Also :



Post a Comment

0 Comments