मजबूरी कोई नहीं सुनता सॉलिड बनो रे | Motivational Article In Hindi

मजबूरी कोई नहीं सुनता सॉलिड बनो रे | Motivational Article In Hindi

मजबूरी का रोना बंद कर दो। मजबूरी कोई नहीं सुनता, सॉलिड बनो। भीतर और बाहर दोनो से मजबूत बनो। आइए पढ़ते हैं Motivational Article In Hindi 


मजबूरी कोई नहीं सुनता सॉलिड बनो रे

(Motivational Article In Hindi)


हममें से बहुत लोग ऐसे है जो अपनी मजबूरी दूसरो से हर जगह गाते रहते हैं। मेरे घर की हालात ऐसी है, मेरे घर में गरीबी बहुत है, मेरे साथ अभी बहुत दिक्कत चल रही है…


मजबूरी को रोने से कुछ नहीं होने वाला। मजबूरी से बाहर निकलने के लिए काम करना शुरू करो, मेहनत करो


काम छोटा बड़ा कुछ नहीं है, जो काम लगन से और मन लगाकर किया जाए वो ही काम फिर बड़ा बनने में टाइम नहीं लगता।


मजबूरी का गीता गाना बंद कर दो। कुछ नहीं रखा इस गीत को गाने में। दुनिया में बहुत से लोग ये गीत गा रहे हैं। आपको अगर दुनिया से हटकर बनना है तो कर्म करना शुरू कर दो


मजबूरी अपने आप साइड होते जाएगी जब आप कर्म रूपी रथ पर सवार हो जाएंगे।


मज़बूरी तो एक बहाना है, मजबूरी बताने वालों का तो घर ही ठिकाना है


मजबूरी के मकड़जाल से बाहर निकलो नहीं तो मजबूर बनके पूरा जीवन बिताना न पड़ जाए।


उम्मीद करते हैं आप मेरी इन बातों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे।

Read Also :

हार से नहीं डरेंगे | Motivational Article In Hindi

चलती का नाम गाड़ी है | Motivational Article In Hindi

क्यों हो परेशानी में | Motivational Article In Hindi

Post a Comment

0 Comments