क्यों हो परेशानी में | Motivational Article In Hindi

क्यों हो परेशानी में | Motivational Article In Hindi

आखिर बेवजह क्यों रहना परेशानी में, कुछ नहीं रखा इस नदानी में। हम अक्सर मन में ख्याली पुलाव पका लेते हैं, अरे मैंने ये कर दिया तो ऐसा ये कर दिया तो वैसा होगा। स्वागत है आपका अच्छी बातें मेरे साथ के एक और अध्याय में। आइए पढ़ते हैं Motivational Article In Hindi 


क्यों हो परेशानी में

(Motivational Article In Hindi)


हम बेवजह ही आने वाले कल को लेकर परेशान होते रहते हैं। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि हमें वर्तमान में जीना चाहिए लेकिन आज का व्यक्ति कल की चिंता करके अपने आज का सुकून भी खोता जा रहा है।


आने वाले कल की चिंता करने से अच्छा है अपने आज को हम अच्छा कर ले। अगर हमारा आज अच्छा हो जाएगा तो भविष्य खुद ही अच्छा बन जाएगा


कोई भी काम अगर अच्छा हो तो कर देना चाहिए ज्यादा सोचना नहीं चाहिए। ज्यादा सोचने के चक्कर में हम बस सोचते ही रह जाते है। कर कुछ नहीं पाते।


सारी चिंता का कारण अमूमन पैसा और कैरियर की चिंता ही होती है। इन चिंता को दूर कर दो और मेहनत करना शुरु कर दो


इंसान को सादगी, उच्च विचार और व्यवहार ये तीन गुण ही महान बनाते हैं। 


ज्यादा सोचने से बीमारी ही बढ़ती है और कुछ नहीं होता


सोचना बंद करके काम करना शुरू कर दो तो ज्यादा बेहतर जीवन बनेगा।


कोई भी चीज हो अगर उसमें अति हो जाती है तो वो नासूर बन जाती है


सुख दुख दोनों परिस्थिति में खुद पर संयम रखने वाला व्यक्ति असल मायने में इंसान है।


दोस्तों! ऐसे ही हम और आप अच्छी बातें मेरे साथ के अलग अलग अध्यायों में मिलते रहेंगे और हम आपके साथ अपने विचार और अनुभव सांझा करते रहेंगे। उम्मीद करते हैं आप हमारी बातों को अपने जीवन में रमाना शुरू करेंगे और अपना लाइफ स्टाइल बढ़िया जरूर करेंगे।


Read Also :






Post a Comment

0 Comments