हार नहीं मानूंगा | Motivational Article In Hindi

हार नहीं मानूंगा | Motivational Article In Hindi

जब तक है दम बाजी लगा देंगे जान की जब जब बात चलेगी हिन्दुस्तान की। जब हमारे देश के पहले CDS जनरल विपिन रावत की विमान क्रैश के कारण हमारे बीच भारत के वीर सपूत इस दुनिया से चले गए थे। उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। आइए पढ़ते हैं Motivational Article In Hindi 


हार नहीं मानूंगा
(Motivational Article In Hindi)


अगर आप भी मेरी तरह फौजी भाईयो को अपनी रोल मॉडल मानते है तो ही ये आर्टिकल पढ़ना। मुझे अपने आर्टिकल के लिए कोई फैन फॉलोइंग नहीं चाहिए।


कुछ काम तो हम इसलिए करते हैं क्योंकि वो हमें करने अच्छे लगते हैं


कुछ काम ऐसे होते हैं जो हमें परिवार के पालन पोषण के लिए करने होते हैं। जब हम आर्थिक संपन्न हो जाए या बनने वाले हो तो साथ साथ हम शौकिया तौर पर अपने क्रिएटिव काम को भी करते रहते हैं तो हमारा हर काम में मन रमा रहता है।


हर काम पैसे के लिए हो और हर काम पैसे से हो ऐसा दुनिया में संभव नहीं। दुनिया में बहुत से अनगिनत काम ऐसे है जो पैसे के बगैर भी हो सकते हैं


याद रखिए इतिहास ज्यादातर उन्हीं लोगों ने बदला है जिन्होंने गरीबी का घनघोर अंधेरा देखा है। उन्होंने कामयाबी का पुल बांधने के लिए अपनी गरीबी के माहौल को चीर दिया।


जुगनू केवल रात में चमकते हुए दिखते हैं लेकिन हकीकत में तो ये है कि दिन में भी वो चमकते हैं। सफ़लता पाने के लिए दिन रात एक करना पड़ता है। हार नहीं मानूंगा कसम भवानी की। जब तक श्वास है जी जान लगा दूंगा लेकिन हार नहीं मानूंगा


आत्मविश्वास वो बंद ताले की चाबी है जो हरेक व्यक्ति को साधारण से असाधारण बना सकती है।


हार नहीं मानूंगा चाहे कुछ भी हो जाए


Read Also :


Post a Comment

0 Comments