ब्लॉगिंग में सफल कैसे बनें | Tips For Successful Blogging In Hindi

ब्लॉगिंग में सफल कैसे बनें | Tips For Successful Blogging In Hindi

दोस्तों ब्लॉगिंग के इस tough competition में बहुत ही विरले blogger टिक पाते हैं। ब्लॉगिंग में success होने के लिए हमें patience रखना पड़ता है जो सब में नहीं पाया जाता। आइए जानते हैं कुछ blogging tips जो कि blogging में सफल होने के लिए बेहद जरूरी है 


ब्लॉगिंग में सफल कैसे बनें 

(Blogging Tips In Hindi)


रोज ब्लॉग पोस्ट लिखे (Be Consistence) - अगर blogging के competition में सफ़लता पानी है तो रोज कम से एक पोस्ट जरूर डाले।


आर्टिकल SEO युक्त होना चाहिए (Content SEO) - अपने आर्टिकल में आप main बातों को highlight करने के साथ साथ keywords जरूर जोड़े जिससे आपके आर्टिकल को रैंक होने में मदद मिलती है। Keywords आप keyword tool use करके ढूंढ सकते हैं।


आर्टिकल की भाषा आसान हो (Content Language Must Be Easy For Readers) - जो आप आर्टिकल लिख रहे हो उसकी भाषा ऐसी होनी चाहिए जैसे आप उनको समझा रहे हो कहने का मतलब भाषा बहुत आसान होनी चाहिए ताकि readers आपकी बात को आसानी से समझ सकें।


बड़ा आर्टिकल लिखे (Write Long Article) - आपका आर्टिकल कम से कम 1000 words का होना चाहिए। Google का algoritham या कहे google ka maths कहता है कि हमको 1000 words का आर्टिकल लिखना चाहिए। मैंने अभी तक जबसे blogging को समझा है तो मेरा मानना ये ही है कि long article लिखने चाहिए। Long article जल्दी rank होते हैं।


आपका टॉपिक अच्छा होना चाहिए (Chose Right Niche) - आप जिस niche यानी टॉपिक पर लिख रहे हैं उसमें आपका interest होना चाहिए और उस topic के बारे में ढेर सारी knowledge आपको होनी चाहिए ताकि आप अपने readers को नई नई जानकारी दे सको और उन्हें अपने ब्लॉग से नियमित जोड़ सकें।


दूसरे ब्लॉग पढ़ना शुरू करो (Write Others Successful Blog) - आज जो ब्लॉगर successful हो चुके हैं उनके ब्लॉग को पढ़ना शुरू कर दो इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उनके लिखने के स्टाइल को समझो और उनकी वेबसाइट पर seo को समझो। 


ऐसे तमाम काम उनके साइट से सीख सकते हैं। जैसी Gyani Pandit, Achhi Khabar, Deepawali, Hindi Mein ये कुछ ऐसे ब्लॉग है जो लाखों रुपए महीना कमाई कर रहे हैं इनसे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं।


Read Also :

ब्लॉगिंग क्या है | Blogging Kya Hai


जानिए ऐसे ब्लॉगर के बारे में जो लाखो रुपए कमा रहे हैं | Best Hindi Blog

Post a Comment

0 Comments