असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो | Motivational Article In Hindi

असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो | Motivational Article In Hindi

असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो जहां गलती हुई वहां सुधार करो। आइए पढ़ते हैं अच्छी बातें मेरे साथ


असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो

(Motivational Article In Hindi)


हम बेवजह जरा जरा सी बातों को बड़ा बना देते हैं और अपनी सफलता के रस्ते से भटक जाते हैं।


सफ़लता का रास्ता एक दम सीधा होता है, इसमें कोई शॉर्ट कट नहीं होता


सफलता पाने के लिए मेहनत, लगन और इच्छाशक्ति चाहिए।


सफलता पाने का मूल मंत्र अभ्यास है


युद्ध का मैदान परीक्षा कक्ष में शुरू नहीं होता बल्कि ये तो लाइब्रेरी में एक एक दिन की गई कड़ी मेहनत से शुरू होता है।


असफलता एक चुनौती है इससे डरकर मत भागो तुम। कुछ करे बगैर जय जयकार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती


हार को हरा दोगे तो जीत अपने आप हो जाएगी।


परेशान होने से अच्छा है कि जहां गलती हुई वहां सुधार किया जाए


छोटी छोटी बातों से परेशान नहीं होना चाहिए बल्कि छोटी छोटी रणनीतियां बनाओ क्योंकि बड़े बड़े मुकामों पाने के लिए पहले छोटे छोटे पहाड़ चढ़ने पड़ते हैं।


कोई भी काम यार मजबूरी में मत करो, करो अगर काम तो मन लगा के


आपकी जिम्मेदारी केवल आपसे ही नहीं आपके परिवार से भी जुड़ी होती हैं इसलिए सफलता के मायने और बढ़ जाते हैं जब जिम्मेदारी का पहाड़ और ऊंचा होता जाता है।


सफलता की नाक में दम कर दूंगा जब तक सफलता नहीं मिलेगी तब तक चैन से नहीं बैठने वाला मैं


सफलता की तैयारी के लिए जरूरत होती है छोटी छोटी प्लानिंग की और दूसरा अच्छे मित्रों का साथ हो तो सोने पे सुहागा।


कभी टाइम टेबल बनाकर मत पढ़ो क्योंकि ज्यादातर लोगों के टाइम टेबल तीन से चार दिन में ही धाराशाई हो जाते हैं। आप एक बुक को चार से पांच बार पढ़ डाओ वो अच्छा है


पढ़ने के साथ दोस्तों को या फिर ट्यूशन में पढ़ाना भी शुरू कर दोगे तो आप उस्ताद बन जाओगे फिर आपको सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता।


Read Also :


ठान लो तो जीत पक्की मान लो तो हार पक्की | Motivational Article In Hindi


असफलता एक चुनौती है | Motivational Article In Hindi

Post a Comment

0 Comments