दुनिया के 1 प्रतिशत लोग ही ऐसे है | Motivational Article In Hindi

दुनिया के 1 प्रतिशत लोग ही ऐसे है | Motivational Article In Hindi

दोस्तों आज हम आपसे एक motivational story share करेंगे। यकीन मानिए दोस्तों अगर आपने इस स्टोरी को अच्छे से समझ लिया तो इस स्टोरी से आपकी जिंदगी में जरुर change आ जाएगा। आज की इस दुनिया में अगर कोई व्यक्ति सफल नहीं है तो उसके पीछे सबसे बड़ी वजह है उसकी सोच। इस दुनिया में जो 99 प्रतिशत लोग कर रहे हैं आपको वो नहीं करना है आपको तो वो करना है जो केवल 1 प्रतिशत लोग ही करते हैं। आइए इसको हम इस hindi me motivational story से समझते हैं


दुनिया के 1 प्रतिशत लोग ही ऐसे है 

(Motivational Story In Hindi)


एक बार एक कलाकार ने बहुत ही सुंदर पेंटिंग बनाई। पेंटिंग में कोई भी गलती कलाकार को नजर नहीं आ रही थी इसलिए कलाकार ने पेंटिंग में एक नोट लगाकर लिख दिया कि "अगर किसी भी बंदे को इस पेंटिंग में कुछ कमी नजर आए तो उस गलती पर निशान लगा दें"


ऐसा लिखकर कलाकार ने उस पेंटिंग को market के बीच में रख दिया…


जब शाम को कलाकार अपनी painting देखने आया तो उसे देखकर बड़ी हैरानी हुई कि पेंटिंग में ढेर सारे निशान लगे हुए थे…


ये सारी बात कलाकार ने दुखी होकर अपने दोस्त को बताई तो उसके दोस्त ने इस बार कहा तुम एक बार दुबारा ऐसी ही पेंटिंग बनाकर फिर से market के बीचों बीच रख देना…


लेकिन इस बार लिखना कि "अगर किसी को पेंटिंग में कुछ problem नजर आए तो उसको ठीक कर देना"


कलाकार ने अपने दोस्त के कहने पर वैसी ही पेंटिंग बनाकर मार्केट के बीच में रख दी...


शाम को जब कलाकार आया तो कलाकार अपनी पेंटिंग को देखकर हैरान रह गया…


पेंटिंग में एक भी निशान नहीं था…


यह बात देखकर कलाकार को एक बात समझ में आ गई कि लोगों के लिए किसी की कमी तो निकालना बहुत ही आसान काम मालूम पड़ता है और उस कमी को दूर करना मुश्किल होता है।


सीख

(Moral Story In Hindi)


दोस्तों यहां इस कहानी के माध्यम से हम आपको बताना चाहते हैं कि इस दुनिया में कुछ ही लोग ऐसे हैं जो कमी को दूर करते हैं वरना तो जैसा चल रहा है वो जिंदगी को वैसा ही घसीटने में लगे हुए हैं। अगर आप कमी को दूर करने वाली category में आते हो तो आप उस 99 प्रतिशत भीड़ से हटकर हो जो अपना रास्ता खुद बनाना जानते हैं।


उम्मीद करते हैं आपको हमारी ये motivational story in hindi अच्छी लगी होगी। 


Read Also :

आखिरी प्रयास | Motivational Story In Hindi


दोस्ती की मिसाल | Best Motivational Story In Hindi


मजाक का फल | Short Moral Story In Hindi

Post a Comment

1 Comments

  1. Bahut badhiya ankur bro...so motivated story😍❤️❤️❤️

    ReplyDelete

If you have any doubts let me know and thanks for giving your valuable time to visit my site.