परिस्थिति को समझना सीखो | Motivational Quotes Hindi Me

परिस्थिति को समझना सीखो | Motivational Quotes Hindi Me

गुस्सा वो भयंकर शब्द है जो बड़ी बड़ी लड़ाइयों का कारण बनता है। इस गुस्से से मैंने सैकड़ों घर उजड़ते देखे हैं। हमें परिस्थिति को देखते हुए चलना चाहिए। अरे जो आज जैसा है वो जरूरी नहीं कि कल भी वैसा ही रहे। मैं आज भी एक ही बात कहता हूं कि प्रोब्लम के sollution पर ध्यान दो। आइए पढ़ते है Motivational Vichar Hindi Me
 


परिस्थिति को समझना सीखो
(Motivational Quotes Hindi Me)


क्या रखा है गुस्से में। गुस्सा ही बड़े बड़े विनाश का कारण बनता है।


जीवन का दूसरा नाम तो हंसना और हंसाना है। 


जीवन में चुनौतियां का आना तो लाज़मी है। बस आप अपने को मजबूत कर लो तो चुनौती खुद ब खुद फीकी पड़नी शुरू हो जाएंगी।


मुसीबतों से बचकर भागना बंद करो और उनसे लड़ना शुरू करो


अक्सर छोटे छोटे किस्से बड़े बन जाया करते हैं जब हम गुस्से में पड़ जाते हैं। 


गुस्सा ही संपूर्ण विनाश का कारण है। गुस्सा करने से अच्छा है समस्या पर ध्यान केंद्रित किया जाए


अपने भीतर नेतृत्व की क्षमता विकसित करना सीखो। एक नेता अपने भीतर असीम तार्किक शक्ति को लेकर हुजूम को लेकर चलता है। उसके इसके गुण को अपने भीतर उतारने की ताकत लाओ।


हम ताव में आकर या यूं कहे गुस्से में आकर बड़ी बड़ी बातें बोल देते है। उस टाइम हमारा दिमाग हमारे नियंत्रण में नहीं रहता। इसलिए जरूरी है कि खुद को टाइम दे और हम योग अभ्यास से नाता जोड़े


स्वस्थ मस्तिष्क में ही स्वस्थ शरीर का निवास होता है।


अपने व्यवहार को इतनी बुलंदियों पर ले जाओ कि तुम्हें असीम तरक्की मिलें


अनुशासन से ही व्यव्हार आता है। अक्सर मैंने बड़े बड़े लोगों में व्यव्हार की कमी देखी है। 


व्यवहार हमारा ऐसा होना चाहिए जिसमें सर्वस्व कल्याण की भावना छिपी हो


लाइफ बहुत छोटी सी है और सुंदर भी। लाइफ में बहुत सारे खट्टे मीठे नाजुक मोड़ आते हैं। बस हमारा लाइफ को देखने का नजरिया सही होना चाहिए तो फिर हम जीवन को बड़ा सुंदर पाते हैं।


जीवन की कठिन घड़ी में घबराना नहीं और जब सुख की घड़ी आए तो ज्यादा इतराना नहीं


बहुत सी महान शख्सियत आई और चली गई कुछ सीखा गई तो कुछ लाइफ में कुछों को कुछ बना गई। सीखना सीखाना चलता रहता है। बस समय रहते सीख जाते है तो बाद में पछतावा नहीं होता कि यार काश ये मैं पहले कर लेता।


Read Also :





Post a Comment

0 Comments