परिस्थिति बदलती रहती है | Motivational Vichar In Hindi

परिस्थिति बदलती रहती है | Motivational Vichar In Hindi

ये जीवन है जो कि चलता रहता है। कभी नहीं रुकता। उम्र, समय और जीवन कभी ना रुकने वाली चीज है और जीवन में महत्वपूर्ण मोड़ आता है परिस्थिति के रुप में। परिस्थिति चाहे जैसी भी हो हमें हरेक परिस्थिति में खुद को ढालना आना चाहिए। आइए पढ़ते हैं Motivational Quotes Hindi Me 


परिस्थिति बदलती रहती है
(Motivational Vichar In Hindi)


ज्यादा सुख हो तो इतराओ नहीं और घना दुख आ जाए तो घबराओ नहीं।


सुख दुख तो जीवन का part है और इससे निपटना art है


क्यों डरते हो कि ये नहीं हुआ तो फलाना हो जाएगा…अरे तुमने मेहनत जब की है तो आगे की चिंता मत करो। सब अच्छा होगा। बस तुम तो अपने कर्म किए जाओ।


अच्छे कर्मों का अच्छा ही नतीजा होता है। कोई चाहे लाख कोशिश कर ले वो सच्चे इंसान का बाल भी बाका नहीं कर सकता


बड़ी से बड़ी संकट की घड़ी में भी खुद को संभाल के चलो। संकट के समय निवारण यानी समस्या के हल पर ध्यान देना चाहिए। 


चिंता कभी भी किसी चीज का हल नहीं होती। चिंता तो समस्या को और विकराल बना देती है


हम कामयाब होंगे अगर हम खुद की क्षमता पर विश्वास करना शुरु कर दें।


समस्या कभी बताकर नहीं आती। समस्या जब मर्जी आए लेकिन तुम भी fight back करने के लिए तैयार रहो


चुनौती को बता दो कि तुम भी चुनौती से कम नहीं हो।


Read Also :

आलस का नतीजा | Moral Story In Hindi

हम बने महान | Motivational Vichar Hindi Me

जीवन एक अनमोल रत्न है | Motivational Quotes In Hindi

Post a Comment

0 Comments