जीवन एक अनमोल रत्न है। कहते है 84 हजार साल wait करने के बाद हमें मानव के रूप में शरीर मिलता है। आइए पढ़ते Motivational Vichar Hindi Me
जीवन एक अनमोल रत्न है
(Motivational Quotes In Hindi)
हम क्यों बदलें। कभी भी खुद को दूसरो के लिए मत बादलों। बदलो तो खुद को खुद के लिए।
जीवन छोटा हो वो मायने नहीं रखता। मायने रखता है कि हम कैसे जिए
जिओ तो हर पल ऐसे जिओ जैसे कि वो पल आपके लिए ही बना हो।
सुख दुख तो हमारे जीवन के पार्ट है और उससे निपटना ही आर्ट है
अगर तुम्हें अपने में गरीबी का मंजर दिख रहा है तो तुम्हें अपने से नीचे वाले लोगों को देखना चाहिए जिनको दो वक्त खाना भी बड़ी मुश्किल से नसीब होता है।
अब कैसी जीत और कैसी हार। सब कुछ है अब मेरे पास क्योंकि मैंने कर ली है तैयारी दुख को हराने की
असफलता को डराकर आ रहा हूं। सुना है ये वो थी जो मुझे सफल होने से रोक रही थी।
काहे को मैं खामें खा दुखी होउ। मैंने जब लड़ना जीत के लिए है और जीतना भी जीत के लिए है तो मैं तो बस जीत का आनंद लूंगा न
सफ़लता की तैयारी इतनी खामोशी से तैयारी करूंगा कि सफ़लता मेरी शोर मचाएगी।
जीत का मजा ही जब है जब उसकी वाह वाही दूसरो से सुनने को मिले
Read Also :
दिखावटीपन से बचे | Short Moral Story In Hindi
ईमानदारी महान गुण है | Inspiration Moral Story In Hindi
इतिहास बदलना है तो खुद को बदलना पड़ेगा | Motivational Article In Hindi
0 Comments
If you have any doubts let me know and thanks for giving your valuable time to visit my site.