कुछ पाने की आग होनी चाहिए | Motivational Quotes In Hindi

कुछ पाने की आग होनी चाहिए | Motivational Quotes In Hindi

दोस्तों अगर जीवन में सफल होना है तो सफलता को पाने की हमारे भीतर एक कसक होनी चाहिए यानि की एक जज्बा होना चाहिए। आइए पढ़ते हैं Motivational Vichar Hindi Me 


कुछ पाने की आग होनी चाहिए
(Motivational Quotes In Hindi)


बड़ा आदमी बनना चाहते हो तो सोच भी तो बड़ी करो।


कुछ पाना है तो एक कसक होनी चाहिए। द्वंद खुद से खुद का होना चाहिए। अगर कुछ पाना है तो कुछ पाने का द्वंद होना चाहिए यानि की competition खुद से खुद का होना चाहिए


जब अपने लक्ष्य के आगे दुनिया शून्य लगने लगे तो समझो आप अपने लक्ष्य के बहुत ही करीब हो।


अक्सर लोग जब अपने लक्ष्य के बहुत करीब होते है तब ही वो हार मान लेते हैं


हार मत मानो। वो कमजोरी ढूंढो जो आपके लक्ष्य साधने में रुकावट बन रही है।


जो अपनी कमजोरी को ताकत बनाना जानता है, उसके लिए असंभव कुछ भी नहीं होता


अगर आप बदलाव में विश्वास करते हो तो आप बड़ी से बड़ी addiction को पार पा सकते हो।


खुद पर विश्वास करना बेहद जरूरी है। जिसको खुद पर विश्वास नहीं होता वो कभी सफलता की सीढ़ी ही नहीं चढ़ पाता


हमारी सफ़लता हमारे संकल्प की मज़बूत शक्ति पर टिकी होती है और उसे सहारा देने का काम हमारी practice यानी अभ्यास करता है।


सफ़लता की तैयारी जितनी ख़ामोशी से की जाएगी उतना अच्छा है। बाद में सफ़लता मिलने के बाद उसकी वाह वाही लूटने में खूब मजा आएगा


अपनी तारीफ कभी खुद मत करो। सफलता की तारीफ दूसरो से सुनने में मजा आता है।


जीवन में जो बड़ी बड़ी बुलंदियां छूता है उसकी सफ़लता से कभी जलन मत करो उससे सीखने का प्रयास करना चाहिए। उसकी सफलता दिन रात की गई कड़ी मेहनत का परिणाम होती है


जीवन में कभी भी सीखना मत छोड़ो। कुछ नया ताजा जरुर सीखते रहो। जिसकी सीखने की उमंग खत्म हो जाती है अक्सर ऐसे लोग रूखे और निष्क्रिय से हो जाते हैं।


Related To Post :

जिन्दगी न यार साधारण नहीं होनी चाहिए | Motivational Article In Hindi

बैल का दूध | Akbar Birbal Story

गुरू का सम्मान | Best Moral Story Hindi Me

जीवन का चक्र | Motivational Article In Hindi

Post a Comment

0 Comments