निर्णय बहुत कुछ करवा सकता है | Motivational Vichar In Hindi

निर्णय बहुत कुछ करवा सकता है | Motivational Vichar In Hindi

क्या सही और क्या गलत जब ये हमें तौलना आ जाता है तो हमें डिसीजन लेना आ जाता है। एक गलत निर्णय बहुत कुछ चीजों को बदल सकता है और एक सही निर्णय बहुत कुछ सुधार सकता है। आइए पढ़ते हैं  Motivational Vichar Hindi Mein 


निर्णय बहुत कुछ करवा सकता है
(Motivational Vichar In Hindi)


सब की हां में हां करना छोड़कर खुद का निर्णय लेना सीखो।


बहुत हो चुका अब इतिहास बदलने की तैयारी। अब मचेगा उसी का शोर जिसकी होगी पूरी तैयारी


जिंदगी तुम्हे जीनी है इसे रोकर जी लो या चाहे हसकर जी लो। हसकर जिओगे तो जिंदगी स्वर्ग लगेगी और वही रोकर जिओगे तो जिंदगी नर्क बनने में भी देरी नहीं लगेगी।


निर्णय लेने की शक्ति खुद में विकसित कर लो यारो। एक राइट डिसीजन आपकी लाइफ change कर सकता है


सफलता की नींव छोटी छोटी तैयारियों से रखी जाती है। 


जीवन में प्रसन्न रहना सीखिए


हस्ते रहिए और दूसरों को भी हसातें रहिए, ये ही जीवन का मूल मंत्र है।


ज्यादा मत सोचिए बस कर दीजिए


ज्यादा सोचने से दिमाग परेशान होता है और कुछ नहीं।


अगर आपने अच्छा सोचा तो अच्छा कर भी दीजिए। परिणाम भी अच्छा ही होगा


चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। करना ही है तो समस्या का चिंतन करो यानी समस्या का sollution ढूंढो।


ज्यादा पच पच करना छोड़ दो। ज्यादा बोलने वालो की important बातें भी normal बनकर रह जाती है इसलिए कम बोलना सीखो

Related To Post :

अकेला चलना सीख लो रे | Motivational Article In Hindi


मुश्किल कुछ भी नहीं | Motivational Article In Hindi


सफलता पाने के तरीके | Success Tips In Hindi


सुबह तरोताजा कर देंगे ये विचार | Morning Thought In Hindi


जिंदगी बदल देंगे ये विचार | Life Changing Quotes

Post a Comment

0 Comments