जीने की कला आनी चाहिए | Motivational Vichar Hindi Mein

जीने की कला आनी चाहिए | Motivational Vichar Hindi Mein

जीवन में कला होनी बहुत जरूरी है। बिना कला के जीवन बेरंग लगता है। आज का समय मल्टी टास्किंग का हैं। जो मल्टी टैलेंटेड हैं उसी का जमाना है। आइए पढ़ते हैं Prerak Vichar Hindi Mein 


जीने की कला आनी चाहिए

(Motivational Quotes Hindi Mein)


जीवन का हरेक पल अनमोल है हमारे ऊपर सब कुछ निर्भर करता है कि हम इस अनमोल जीवन के कितने पल जीते हैं।


जीवन के हरेक मोड़ पर परीक्षा होती है। परीक्षा देने के लिए हर पल खुद को तैयार रखो


जीवन में सुख दुख के क्षण तो आते जाते रहते हैं। बात तो ही हैं कि आप कितने पल जिए।


जीवन में संकट कितना ही घनघोर आए, हां मैं तैयार हूं और जीतूंगा ये ही मनोबल तो हमें दूसरो से अलग बनाता है


जीत तो मेरी ही होगी ये घमंड नहीं ये मेरा आत्मविश्वास हैं।


खुद पर संयम बनाना बहुत ही जरूरी है। बिना संयम के कुछ भी हम ढंग से नहीं कर पाते


हबड़ दबड़ में किया गया काम विनाश का कारण बनता है।


जिंदगी साधारण नहीं असाधारण होनी चाहिए


असाधारण मुकामों को पाने के लिए असाधारण कारनामे भी करने पड़ते हैं।


जीवन है कट रहा हैं ऐसा नहीं होना चाहिए। जीवन में एडवेंचर, मेहनत और कुछ हटकर करने का जुनून होना चाहिए


संकल्प शक्ति को कठोरता से निभाना सीख जाओगे तो बड़े से बड़े सपने भी आसान लगने लगेंगे।


अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत तो लगती ही है। मेहनत तो करनी ही पड़ेगी। जब ही तो आप भीड़ से हटकर माने जाओगे।

 

Related To Post :


जीवन एक बेहतरीन अहसास है | Motivational Quotes In Hindi


जो आगे बढ़ा है उसी ने इतिहास रचा है | Prerak Vichar Hindi Mein


जिंदगी जिओ पर दिखावे में नहीं | Motivational Quotes In Hindi

Post a Comment

0 Comments