शरारती चूहा | Hindi Story For Kids

शरारती चूहा | Hindi Story For Kids

कोशिश बंद ताले की चाबी है। कोशिश एक उम्मीद है कोशिश ही सब कुछ है। आइए पढ़ते हैं बड़ी ही रोचक hindi story for kids 


शरारती चूहा 
(Story In Hindi With Moral)


एक बार मोलू के घर एक शरारती चूहा घूस जाता है। चूहा बहुत शरारती था जो चीज़ दिखती वो चीज़ कुतर देता था। कपड़े, किताबें, अखबार सब कुछ उसने कुतर दिया था।


मोलू की मम्मी रसोई में जो भी चीज़ बनाती थी उसमें से कुछ न कुछ गायब हो ही जाता था। मम्मी अगर मोलू के लिए तीन रोटी बनाती थी तो उसमें से एक रोटी हर बार गायब मिलती थी।


एक दिन मोलू की मम्मी ने शरबत बनाया और बोतल में बनाकर रख दिया।


अब शरारती चूहे को शरबत पीने की हुड़क लगी लेकिन बेचारा चूहा शरबत पिए तो पिए कैसे??? बोतल में ढक्कन जो लगा हुआ था।


चूहे ने बहुत कोशिश करी कि किसी तरह ढक्कन खुल जाए लेकिन ढक्कन खुले ही नहीं। शरारती चूहे ने कोशिश छोड़ी नहीं वो बिना थके लगा रहा और आखिर में उसकी मेहनत रंग लाई और ढक्कन खुल गया।


अब बारी थी शरबत पीने की…


बोतल के अंदर चूहे का मुंह नहीं जा रहा था तो उसने अपनी पूंछ बोतल में डाल दी जिससे उसकी पूंछ शरबत से भीग गई फिर चूहे ने अपनी पूंछ से शरबत पी लिया।


फिर शरारती चूहा पेट भरने के बाद आराम से अपने बिल में चला गया।


सीख
(Moral Of The Short Story)


  1. मेहनत का फल हर दम अच्छा ही होता है।

  2. कोशिश करते रहिए जीत तो एक न दिन आपकी ही होगी।


उम्मीद करते है आपको हमारी ये short story in hindi with moral अच्छी लगी होगी। अगर आप भी यहां अपनी short story लिखवाना चाहते हैं तो आप हमें motivationalwala@gmail.com पर अपने नाम और अपनी फोटो के साथ भेज सकते हैं। हम आपकी short story in hindi आपकी फोटो और आपके नाम के साथ अपनी वेबसाइट पर publish करेंगे।


Related To Post :


दूसरों पर निर्भर क्यों रहना | Moral Story In Hindi


दवाई हो तो ऐसी | Best Motivational Story In Hindi

Post a Comment

0 Comments