ये दुनिया सिर्फ तमाशा देखती है | Moral Story In Hindi For Kids

ये दुनिया सिर्फ तमाशा देखती है | Moral Story In Hindi For Kids

मेहनत करके महल बन जाते है गाने से तो बने बनाए महल बिखर जाते है। इस दुनिया में तमाशा देखने वाले लोग बहुत सारे है वैसे कहते फिरते है कि हमारे पास टाइम नहीं है…आइए पढ़ते हैं एक Chhoti Si Moral Story 



ये दुनिया सिर्फ तमाशा देखती है 
(Short Moral Story In Hindi)


एक बार की बात है एक घर में बड़ी ही भयंकर आग लग गई। आग बुझाने वाली गाड़ी और आस पड़ोस के लोगों ने जैसे तैसे घर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।


कई लोग आग बुझाने में लगे हुए थे तो उससे कई ज्यादा लोग तमाशा देखने में लगे हुए थे…


नन्ही चिड़िया का घोंसला भी उसी घर में था वो नन्ही चिड़िया अपनी चोंच में थोड़ा थोड़ा पानी लाकर आग के ऊपर डाल रही थी लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद आग बुझ नहीं पा रही थी लेकिन नन्ही चिड़िया भी रुक नहीं रही थी….


नन्हीं चिड़िया को इतनी जी तोड़ मेहनत करते हुए देख पास में बैठा कौवा जोर जोर से हंसने लगा और बोला बोला यार तू भी बहुत बड़ी वाली पागल है…


भला तेरी इस नन्हीं सी चोंच से इतनी बड़ी आग बुझगी भला!!!....


नन्हीं चिड़िया बोली “हां हां मुझे पता है मेरे से ये आग नहीं बुझने वाली लेकिन जब जब इस आग के बारे में बात होगी ना तो उसमें मेरा नाम आग बुझाने वाले में शामिल होगा और तेरा नाम तमाशा देखने वालो में लिया जाएगा।


सीख 

(Moral Of The Story)


तमाशा बनाने वाले लोगों से हर दम दूरी बनाकर रखो। हमारे अंदर हर दम बुराई देखने वाले लोग असलियत में खुद कुछ नहीं कर पाते इसलिए दूसरों पर दोष लगाते फिरते है। हर मर्ज का इलाज कोशिश होती है।


Read Also :


6 बेहतरीन मोटिवेशनल कहानियां | 6 Best Inspirational Story In Hindi


Post a Comment

0 Comments