फिर कुछ समय बाद : एक छोटी सी वार्तालाप दोस्तों के साथ | Motivational Article In Hindi

फिर कुछ समय बाद : एक छोटी सी वार्तालाप दोस्तों के साथ | Motivational Article In Hindi

जीवन में बहुत चुनौतियां आती है, हर चुनौती से हमें पार होना आना चाहिए। अपने को इतना ताकतवर बना लो न कि तुम्हें कोई हरा ही न पाए। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक चीज की जरूरत होती है वो है, लर्निंग। Learning में ही earning छुपी है। जितना हम learning करते जाते हैं समझिए उतना ही earning के करीब पहुंचते जाते हैं, इसीलिए दोस्तों मेरा मानन है जिंदगी में कभी learning मत छोड़िए। कुछ न कुछ सीखते रहिए और अपना level upgrade करते रहिए


फिर कुछ समय बाद : एक छोटी सी वार्तालाप दोस्तों के साथ  

|Motivational Article In Hindi |


पता नहीं कहां पर आपका सीखा हुआ कब काम आ जाए और आपकी तकदीर कब में को संवर जाए ये आप भी अनुमान नहीं लगा पाएंगे क्योंकि दोस्तों जब ऊपर वाला पैसों की बरसात करता है न तो छप्पर फाड़कर करता है।


सबसे जरूरी बात ये होती है कि सीखा क्या जाए? इस तेजी से बदलती डिजिटल virtual दुनिया के युग में ये बड़ा ही कठिन प्रश्न है। Actually मैं अध्यापक हूं मेरा अपना खुद का कोचिंग सेंटर है और blog writing मेरी एक हॉबी है। 


मैं आपको सजेस्ट करूंगा इस तेजी से बदलती दुनिया में सर्वप्रथम अपने को अंग्रेजी में, कंप्यूटर के क्षेत्र में और ai के क्षेत्र में जरूर सक्षम बनाइए। आने वाला आधुनिक दौर ai का है और दुनिया बहुत जल्दी से इसके रंग में रंगने वाली है।


जो भी नई चीज अपने देश भारत में पनप रही होती है अगर आप खुद को उसमें शुरुआती दौर में ही जोड़ लेते हैं तो आपके सफल होने के चांस दस गुना बढ़ जाते हैं। मैंने इंग्लिश और कंप्यूटर इसलिए बोला क्योंकि ये दोनों क्षेत्र ai को समझने में मदद करेंगे। इनकी सहायता आपको MNC में पड़ेगी।


अपनी पढ़ाई लिखाई को जारी रखना बहुत जरूरी है मायूस होकर पढ़ाई छोड़ देना सबसे बड़ी मूर्खता की निशानी है। अक्सर बहुत से लोग सफल होने से चंद समय पहले ही कोशिश करना छोड़ देते हैं, आपको दोस्तों ऐसा नहीं करना है। आपको जी जान से मेहनत करनी है और कामयाब होना है।


क्योंकि, किसी ने सच ही कहा है सफलता मेहनत करने वालों पर जमकर बरसती है फिर नोटों की बारिश भी दोस्तों जमकर होती है। 


जीवन को सुंदर बनाने के लिए दोस्तों बहुत जरूरी है कि हम खुद को पॉजिटिव रखे और पॉजिटिविटी कसरत करने से आती है इससे कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है। ये मेरे द्वारा अपनाए गए खुद के नुस्खे है। आप यकीन मानिए मैं रोज करता हूं और मेरा कॉन्फिडेंस लेवल सदैव High रहता है।


उम्मीद करता हूं आपको ये मेरी कुछ बहुमूल्य बाते अच्छी लगी होंगी और आप इन्हें अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे।


Read More :


जिंदगी एक सफर है सुहाना | Motivational Article In Hindi

जाग तुझको दूर जाना | Motivational Article In Hindi

फल की इच्छा क्यों करनी चाहिए | Motivational Article In Hindi

Post a Comment

0 Comments